धोनी और विराट का आइडिया, INDIAN ARMY की कैप पहनकर मैदान में उतरी टीम इंडिया.. जानें पूरा मामला

यह बहुत अच्छी बात है कि इस वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी के गृहनगर से हो रही है क्योंकि यह कोई दिखावे के लिए नहीं है बल्कि एक ईमानदार मुहिम है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
धोनी और विराट का आइडिया, INDIAN ARMY की कैप पहनकर मैदान में उतरी टीम इंडिया.. जानें पूरा मामला

image: bcci

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास अगर 'पिंक टेस्ट' और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के पास 'पिंक वनडे' है तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड शुक्रवार को रांची में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच से एक नई मुहिम शुरू कर रही है जिसके तहत वह हर साल एक मैच में भारतीय सेना जैसी कैप पहनकर उतरी. इसके पीछे मकसद सेना का सम्मान और उसके द्वारा दिए गए बलिदान को श्रद्धांजलि देना है. इस मुहिम की पहल लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने की है. यह मुहिम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे से शुरू हो रही है और अब हर साल भारतीय टीम अपने घर में एक मैच में सेना जैसी कैप पहन कर मैदान पर उतरेगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: टीम इंडिया पुलवामा शहीदों को दान में देगी आज की मैच फीस, ARMY की कैप पहनकर मैदान में उतरी विराट सेना

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि धोनी का सेना के प्रति प्यार जगजाहिर है. उन्होंने कहा, "यह बहुत अच्छी बात है कि इस वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी के गृहनगर से हो रही है क्योंकि यह कोई दिखावे के लिए नहीं है बल्कि एक ईमानदार मुहिम है." अधिकारी ने कहा, "मेरे लिए, सुरक्षा बलों के साथ एकजुटता दर्शाती आज की सांकेतिक मुहिम बीसीसीआई के दान देने से ज्यादा सशक्त है."

ये भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd ODI Live: सीरीज में उलटफेर के इरादे से उतरी है ऑस्ट्रेलियाई टीम, फिंच-ख्वाजा ने लगाई चौकों की झड़ी

इस विचार को तफ्सील से बताते हुए अधिकारी ने कहा, "इस विचार के बीच मकसद सेना और उनके परिवार को श्रद्धांजलि देना है. साथ ही देशवासियों को राष्ट्रीय रक्षा कोष में सहयोग देने के लिए प्रेरित करना है ताकि शहीदों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाया जा सके." करीबी सूत्रों ने बताया कि धोनी और कोहली ने इसके लिए खेल उत्पाद बनाने वाली कंपनी नाइकी के साथ मिलकर काम किया है. अधिकारी ने कहा, "यह दोनों हमारे साझेदार नाइकी के साथ मिलकर बीते छह महीनों से इस मुहिम पर काम कर रहे थे."

Source : IANS

MS Dhoni Team India In Army Uniform India vs Australia 3rd odi Team India In Army Cap Pulwama Attacks India Vs Australia Ranchi Odi india vs australia Virat Kohli
      
Advertisment