चेन्नई सुपर किंग्स (सीएके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2021 के 44वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
अभी तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 15 मुकाबलों में सीएसके की टीम का पलड़ा भारी रहा है, सीएसके ने 11 मैच जीते हैं जबकि चार मैच में हैदराबाद को जीत मिली है।
अंक तालिका में सीएसके की टीम दस मैचों में आठ जीत और दो हार के साथ शीर्ष पर है, जबकि हैदराबाद की टीम दस मैचों में दो जीत और आठ हार के बाद तालिका में सबसे निचले पायदान पर हैं। फिलहाल सीएसके के 16 अंक हैं, जबकि हैदराबाद के चार अंक हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS