IND vs ENG: इंग्लैंड में इन भारतीय गेंदबाजों ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट, अब सिर्फ एक है टीम इंडिया का हिस्सा

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का 20 जून से आगाज होगा. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड में 18 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी.

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का 20 जून से आगाज होगा. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड में 18 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
India vs England Test Records

India vs England Test Records (Image Source- Social Media )

India vs England: भारत और इंग्लैंड की 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की 20 जून से शुरुआत हो रही है. इस दौरे पर भारतीय टीम 18 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी. बता दें कि 2007 में आखिरी बार भारत ने इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज जीता था. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल पर भी काफी दवाब होने वाला. चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड में किन भारतीय गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.

इशांत शर्मा

Advertisment

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में ईशांत शर्मा टॉप पर हैं. ईशांत ने इंग्लैंड में अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में खेला था. उन्होंने 14 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में 48 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 34 की औसत से ये विकेट हासिल किए हैं. ईशांत शर्मा ने 2 बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं. ईशांत का इंग्लैंड की सरजमीं पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/74 का रहा है.

कपिल देव

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में कपिल देव दूसरे नंबर पर हैं. कपिल ने 13 टेस्ट की 22 पारियों में 39.18 की औसत से 43 हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 बार 4 विकेटऔर 3 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. कपिल देन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/125 का रहा है.

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं. बुमराह ने अब तक इंग्लैंड में 8 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 15 पारियों में 23.78 की औसत से कुल 37 विकेट चटका चुके हैं. बुमराह ने 1 बार 4 विकेट और 2 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. बुमराह का इंग्लैंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/64 का रहा है.

अनिल कुंबले

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले चौथे नंबर पर हैं. कुंबले ने 10 टेस्ट की 19 पारियों में 36 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने 41.41 की औसत से गेंदबाजी की है. कुंबले का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/66 का रहा था. वहीं कुंबले इंग्लैंड की धरती पर शतक भी लगा चुके हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ इस खिलाड़ी ने किया वो कारनामा, जो कभी विराट, द्रविड़ और सचिन भी नहीं कर पाए

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 में 9 बल्लेबाज 90s के स्कोर पर लौटे पवेलियन, नहीं पूरा कर सके शतक, लिस्ट में शामिल 2 कप्तान

sports news in hindi cricket news in hindi jasprit bumrah ind-vs-eng india vs australia
Advertisment