Test Record: भारत के लिए एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

VS चंद्रशेखर ने 1972-73 टेस्ट सीरीज में 35 विकेट चटकाए. वह भारत के लिए एक सीरीज में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

वीनू मांकड़ ने 1951-52 में 5 टेस्ट सीरीज में 34 विकेट लिए थे और वह लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

सुभाष गुप्ते इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 1955-56 में एक सीरीज में 34 विकेट लिए.

कपिल देव ने 1979-80 में 6 मैचों की टेस्ट सीरीज में 32 विकेट लिए थे.

हरभजन सिंह ने 2001 में 32 विकेट चटकाए थे.

रविचंद्रन अश्विन ने 2020-21 में 32 विकेट झटके.

बिशन सिंह बेदी ने 1977-78 में खेली गई एक टेस्ट सीरीज में 31 विकेट लिए.

रविचंद्रन अश्विन ने 2015-16 में 31 विकेट चटकाए.

जसप्रीत बुमराह मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 31 विकेट ले चुके हैं और अभी उनके पास मौका है की वह लिस्ट में नंबर-1 बन सकें.