IND vs ENG Test Series : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का 25 जनवरी से आगाज हो रहा है. सीरीज की शुरुआत की तारीफ नजदीक आते ही दोनों पक्षों की ओर से टिप्पणियां थोड़ी तीखी होती जा रही हैं. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पानेसर का भी बयान आया है. उन्होंने विराट कोहली के लिए कुछ बातें कही हैं. इस पूर्व स्पिनर ने कहा है कि इंग्लैंड को भारत दौरे पर विराट कोहली को स्लेजिंग के जाल में फंसाना चाहिए.
इंडिया डॉट कॉम के साथ बातचीत करते हुए मोंटी पानेसर ने कहा, 'विरोट कोहली के अहंकार के साथ खेलिए और उन्हें मनोवैज्ञानिक तौर पर दवाब बनाएं. इंग्लिश खिलाड़ियों को उन्हें चोकर्स कहना चाहिए. इंग्लैंड को इसी तरह Virat Kohli की स्लेजिंग करनी होगी, क्योंकि स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप जीते हैं, जबकि कोहली भारत के लिए ऐसा नहीं कर पाए हैं. तो ऐसी बातें उन्हें मानसिक तौर पर परेशान करेगी,'
यह भी पढ़ें: IND vs ENG : 'जडेजा कोई मुरलीधरन...,' स्टार ऑलराउंडर से निपटने के लिए केविन पीटरसन का इंग्लैंड बल्लेबाजों को खास मंत्र
मोंटी पानेसर ने यह भी कहा कि जेम्स एंडरसन इस बार भी विराट कोहली को ज्यादा देर मैदान पर टिकने नहीं देंगे. 2014 की टेस्ट सीरीज में एंडरसन ने कोहली को 4 बार अपना शिकार बनाया था. पानेसर ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह जेम्स एंडरसन होंगे जो कोहली को परेशान करेंगे. मुझे लगता है कि उनकी रिवर्स स्विंग गेंदें की कोहली के पास कोई तोड़ नहीं होगी.' हालांकि एंडरसन अब तक विराट कोहली को भारतीय मैदानों पर एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं.
यह भी पढ़ें: 'तुझे नहीं पता तूने क्या किया है...जब क्रिकेट छोड़ेगा...,' Rishabh Pant ने बताया गाबा जीत के बाद रोहित शर्मा ने क्यों कहा था ऐसा
मोंटी पानेसर ने इंग्लैंड की जीत में निभाई थी अहम भूमिका
साल 2013 में इंग्लैंड ने भारतीय मैदानों पर टेस्ट सीरीज अपने नाम किया था. तब मोंटी पानेसर ने इसमें अहम भूमिका निभाई थी. वह उस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज रहे थे. इस सीरीज के बाद से भारतीय टीम ने घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है.
यह भी पढ़ें: Sania Mirza Shoaib Malik divorce: शोएब का सानिया से हो गया था तलाक, पहली बार सामने आया फैमिली का रिएक्शन