IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत भारतीय टीम के लिए शानदार अंदाज में हुई है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सभी को हैरान करते हुए अपनी लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है. बता दें, भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए थे और अब गेंदबाजों की बारी है.
32वें ओवर में सिराज ने झटके 2 विकेट
भारत के साथ खेले जा रहे बर्मिंघम टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है, जो भारत के लिए शानदार रही. इंग्लैंड पारी के 32वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने कमाल करके दिखाया और अपनी लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट झटक लिए.
उन्होंने सबसे पहले तो दूसरे दिन के सेट बल्लेबाज जो रूट को आउट किया, फिर कप्तान बेन स्टोक्स को एक बेहतरीन बाउंसर पर फंसाकर चलता कर दिया. रूट ने 46 गेंदों में 2 चौके के दम पर 22 रन की पारी खेली, जबकि स्टोक्स तो गोल्डन डक पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. दोनों ही बल्लेबाजों को आउट करने के लिए कैच पंत ने पकड़ा.
इंग्लैंड का स्कोर 128/5
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से अब तक कुछ खास बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले ही भारत ने 3 विकेट चटका लिए थे और अब मोहम्मद सिराज के बैक टू बैक 2 गेंदों पर लिए गए 2 विकेटों के साथ ही इंग्लैंड का स्कोर 84/5 हो चुका है. हालांकि, इंग्लैंड की डूबती हुई नईय्या को हैरी ब्रूक का सहारा है, जो अर्धशतक लगा चुके हैं. (खबर लिखे जाने तक) इंग्लैंड का स्कोर 128/5 रहा.
इस बात में कोई शक नहीं है कि भारत को अगर इस मैच में अपना दबदबा बनाए रखना है, तो ब्रूक को जल्दी से जल्दी आउट करना होगा. वरना वह मैच को भारत से दूर ले जाने की क्षमता रखते हैं.
ये भी पढ़ें: भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, 7वें नंबर पर आता है शुभमन गिल का नाम