भारत और इंग्लैंड सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड बने. आखिरी टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. 31 वर्षीय खिलाड़ी ने वो किया, जो कोई भी भारतीय नहीं कर पाया. उन्होंने ओवल टेस्ट में मिली जीत के बाद यह उपलब्धि हासिल की.
मोहम्मद सिराज ने बनाया ये रिकॉर्ड
मोहम्मद सिराज के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह इस दशक में सेना देशों में भारत की सभी नौ जीतों में शामिल होने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. इन 9 मुकाबलों में भारतीय गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन किया. दाएं हाथ के पेसर ने 51 विकेट हासिल किए. इस दौरान सिराज का औसत 18.92 का रहा. वहीं मोहम्मद सिराज ने चार बार एक पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए हैं.
ये भी पढ़ें: WTC Points Table: अंतिम टेस्ट जीतने पर भारत को हुआ जबरदस्त फायदा, अंक तालिका में मारी छलांग
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लिए
इंग्लैंड सीरीज समाप्त होने के बाद भारत की तरफ से शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. हालांकि मोहम्मद सिराज भी इसके हकदार हैं. उन्होंने इस श्रृंखला में दोनों टीमों की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. पांच मैचों की 10 पारियों में सिराज ने 23 विकेट चटकाए. उन्होंने दो बार एक पारी में पांच या अधिक विकेट झटके. दोनों दफा भारत को जीत मिली.
पहली बार सिराज ने एजबेस्टन टेस्ट में यह कारनामा किया था. जहां उन्होंने छह बल्लेबाजों का शिकार किया. ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में उनका प्रदर्शन सबसे लाजवाब रहा. पहली पारी में सिराज को 16.2 ओवर में 86 रन देकर 4 विकेट मिले. दूसरी पारी में वह 30.1 ओवर में 5 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. मोहम्मद सिराज ने इस श्रृंखला में कुल 1113 गेंदें डाली.
विराट कोहली ने जमकर की तारीफ
टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट प्लेयर विराट कोहली ने बीते 4 अगस्त को भारत की जीत के बाद एक खास ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने भारत को जीत की बधाई दी. साथ ही 36 वर्षीय दिग्गज ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि वह सिराज के लिए काफी खुश हैं.
यहां देख सकते हैं ट्वीट
ये भी पढ़ें: 'गिल के लिए कुछ तो लिखो', विराट कोहली ने अपने ट्वीट में नहीं किया शुभमन का जिक्र, लोगों ने कमेंट में कही ऐसी बात