मोहम्मद शमी की पत्नी ने कहा-कोर्ट में घसीटूंगी, नहीं दूंगी तलाक

इससे पहले शमी की पत्नी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर व्हाट्सएप और फेसबुक मेसेंजर पर विभिन्न महिलाओं के साथ की गई शमी की बातचीत का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था।

इससे पहले शमी की पत्नी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर व्हाट्सएप और फेसबुक मेसेंजर पर विभिन्न महिलाओं के साथ की गई शमी की बातचीत का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
मोहम्मद शमी की पत्नी ने कहा-कोर्ट में घसीटूंगी, नहीं दूंगी तलाक

मोहम्मद शमी और पत्नी हसीन जहां (फाइल फोटो)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। उनकी पत्नी ने कहा है कि वह इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगी पर तलाक नहीं देंगी।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'मैंने वो सब किया जो वह चाहते थे। उन्होंने मुझे प्रताड़ित किया और अपनी पत्नी की तरह कभी व्यवहार नहीं किया। वह बहुत बड़े फ्लर्ट हैं। मैं आखिरी सांस तक उन्हें तलाक नहीं दूंगी। मेरे पास सारे सबूत मौजूद हैं और उन्हें जल्द ही कोर्ट में घसीटूंगी।'

इससे पहले शमी की पत्नी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर व्हाट्सएप और फेसबुक मेसेंजर पर विभिन्न महिलाओं के साथ की गई शमी की बातचीत का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था।

उन्होंने उन महिलाओं की तस्वीरें और फोन नंबर भी अपलोड किए। हसीन जहां ने आरोप लगाया कि शमी के परिवार के सदस्यों ने उनकी हत्या करने की कोशिश भी की।

हसीन जहां ने कहा, 'उनके परिवार में हर व्यक्ति मुझे प्रताड़ित करता था। उनकी मां और भाई भी मेरे साथ दुर्व्यवहार करते थे। यह मारपीट सुबह के 2-3 बजे तक चलती थी। वे मेरी हत्या भी करना चाहते थे।'

जहां ने कहा, 'मैंने उन्हें (सुधरने का) बहुत समय दिया और खुद को शांत रखने की काशिश की लेकिन अपनी गलतियां स्वीकार करने के बजाया, वह अपना गुस्सा मुझ पर निकालते थे और यहां तक कि उन्होंने मुझे धमकी भी दी कि चुप रहने में ही मेरी बेहतरी है।'

और पढ़ें: त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति ढहाए जाने के बाद तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति से तोड़ी, दो गिरफ्तार

वहीं पत्नी के आरोप को खारिज करते हुए शमी ने ट्वीट किया, 'मैं मोहम्मद शमी हूं। यह जितनी भी न्यूज हमारी निजी जिंदगी के बारे में चल रही है, ये सब सरासर झूठ है, ये हमारे खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है और यह मुझे बदनाम करने और मेरा गेम खराब करने की कोशिश की जा रही है।'

और पढ़ें: भगवा जीत के बाद BJP 'समर्थकों' ने लेनिन की मूर्ति पर चलाया बुलडोजर

Source : News Nation Bureau

mohammed shami Hasin Jahan
Advertisment