/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/20/57-shami.jpg)
मोहम्मद शमी और हसीन जहां (फाइल फोटो)
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच शमी के अंकल ने हसीन पर नए आरोप लगाए हैं।
शमी के अंकल खुर्शीद अहमद का कहना है कि हसीन पैसों के पीछे पागल थी। वह जल्द से जल्द अपने नाम पर प्रॉपर्टी खरीदना चाहती थी।
खुर्शीद अहमद ने कहा, 'वह सिर्फ पैसा चाहती थी। हर महीने लाखों की शॉपिंग करती थी। हमने हसीन से कहा कि हम उनके वकीलों और उनसे बात करके मामले को हल कर लेंगे, लेकिन वह अपने नाम पर जल्द से जल्द प्रॉपर्टी खरीदना चाहती थी। यह भी हो सकता था कि वह शमी से जल्द ही अलग भी हो जाती।'
ये भी पढ़ें: शमी-हसीन जहां मामले में नया मोड़, BCCI ने की दो दिन दुबई में रूकने की पुष्टि
She only wished for money,shopped for lakhs every month. We told her we want to sort it out with her & her lawyer but she wanted properties to be purchased on her name immediately.She might have even got rid of Shami, you never know-Md.Shami's uncle Khurshid Ahmed on Shami's wife pic.twitter.com/xVdRNt5SYB
— ANI (@ANI) March 20, 2018
क्या है मामला ?
शमी की पत्नी हसीन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लगातार कई पोस्ट करते हुए कथित रूप से शमी की अन्य लड़कियों के साथ अश्लील चैट पोस्ट की थी। इस पर शमी का कहना है कि हसीन जहां के पास उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड हैं, वह जो चाहे कर सकती हैं।
इसी विवाद के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शमी को केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं दी है। वहीं सीओए ने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई से हसीन जहां द्वारा शमी पर लगाए गए फिक्सिंग के आरोपों की जांच करने को कहा।
ये भी पढ़ें: अब डायबिटीज की दवा घटाएगी वजन, शोध में हुआ खुलासा
Source : News Nation Bureau