मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज (Test Series) में ऐसा कारनामा किया, जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर सका है. उन्होंने सभी भारतीयों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उन्होंने सेंचुरियन के स्पोर्टपार्क मैदान में रबाडा का विकेट लेने के साथ ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. यह कारनामा है सबसे तेज 200 विकेट लेने का. हालांकि अगर आप मैचों की संख्या देखेंगे तो मोहम्मद शमी कई भारतीयों से पीछे हैं लेकिन एक मामले में शमी सबसे आगे हैं.
इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 News: प्रीति जिंटा ने जिसे किया रिलीज, उसने की घातक बॉलिंग, ले लिए 200 विकेट
शमी ने 200 विकेट पूरे करने के लिए 9896 गेंदे लीं. यानी 9896 गेंद में उन्होंने 200 विकेट ले लिए. अभी तक कोई भी भारतीय 10,000 से कम गेंदों में 200 विकेट पूरे नहीं कर सका है. इस मामले में दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन (ravichandran ashwin) हैं, जिन्होंने 10248 गेंदों में 200 विकेट पूरे किए, जबकि कपिल देव ने 11066 गेंदों में 200 विकेट पूरे किए. रविंद्र जडेजा ने 11989 गेंदों में 200 विकेट पूरे किए थे.
इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 Mega Auction: सनराइजर्स हैदराबाद और डेविड वार्नर के बीच मेगा ऑक्शन को लेकर हुई ये बात
हालांकि अगर मैचों से संख्या देखें तो कपिल देव ( kapil dev) ने 50 टेस्ट मैचों में, जवागल श्रीनाथ ने 54 टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किए. वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने महज 37 टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किए लेकिन इस सभी नहीं गेंदें अधिक फेंकी. शमी ने 55 टेस्ट मैचों में 200 विकेट पूरे किए लेकिन गेंदों की संख्या सबसे कम रही. ओवरऑल भारतीय क्रिकेटरों की बात करें तो मोहम्मद शमी 200 विकेट पूरे करने वाले 11वें भारतीय हैं. सभी भारतीय जिन्होंने 200 या ज्यादा टेस्ट विकेट लिए, उनकी लिस्ट देखें तो इसमें अनिल कुंबले, कपिल देव, आर अश्विन, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा, जहीर खान, बिशन सिंह बेदी, बीएस चंद्रशेखर, जवागल श्रीनाथ, रविंद्र जडेजा शामिल हैं. अब इस लिस्ट में मोहम्मद शमी भी आ गए हैं.