IND Vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं होगी मोहम्मद शमी की वापसी, सामने आया ताजा अपडेट

IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से पिछड़ रही है. टीम के लिए आगे की राह और मुश्किल हो गई है, क्योंकि टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ पूरे टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.

IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से पिछड़ रही है. टीम के लिए आगे की राह और मुश्किल हो गई है, क्योंकि टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ पूरे टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mohammed Shami

Mohammed Shami( Photo Credit : Social Media)

IND Vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. शुरुआती दो मुकाबलों के लिए मोहम्मद शमी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. टखने की चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाने के कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा था, लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी की चोट काफी गंभीर है और वह इंग्लैंड के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि BCCI की ओर से अभी तक सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है.

Advertisment

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी को फिट होने में होने में ज्यादा वक्त लग रहा है. रिपोर्ट में कहा गया, ''शमी की वापसी को लेकर स्थिति अच्छी नहीं है. उनकी टखने में दिक्कत है. शमी इस समस्या से कई बार जूझ चुके हैं. फिलहाल शमी लंदन में इलाज करवा रहे हैं. शमी की सर्जरी होगी या नहीं इस पर अभी रिपोर्ट सामने आना बाकी है. इंजेक्शन लगाकर शमी का इलान करने की कोशिश हो रही है. यह कंफर्म है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शमी की वापसी नहीं होगी. IPL 2024 भी शमी खेलेंगे कि नहीं इस पर भी सवाल बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG : इंग्लैंड की प्लेइंग11 में हुई इस खतरनाक खिलाड़ी की वापसी, बनाएगा नया कीर्तिमान

वर्ल्ड कप के बाद हुए चोटिल

मोहम्मद शमी की वर्ल्ड कप 2023 के बाद से मैदान पर वापसी नहीं हुई है. शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक शमी के फिट होने की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन शुरुआती दो मैचों तक फिट नहीं होने के बाद शमी को बेहतर इलान के लिए लंदन भेज दिया गया. हालांकि शमी ने इच्छा जताई है कि वो इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में इंग्लिश स्पिनर्स से ऐसे निपटेगी टीम इंडिया, रोहित बिग्रेड ने तैयार किया खास प्लान

Team India sports hindi news cricket hindi news ind-vs-eng England mohammed shami IND vs ENG Test Series
Advertisment