सचिन, द्रविड़ और गांगुली उच्चतम स्तर के खिलाड़ी, विराट-रोहित नहीं कर सकते तुलना: मो. यूसुफ

यूसुफ ने कहा, "भारत की मौजूदा टीम में इस तरह के स्तर के बल्लेबाज नहीं हैं. आप विराट कोहली, रोहित शर्मा की तुलना सचिन और द्रविड़ जैसे क्लास खिलाड़ियों से नहीं कर सकते हैं."

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर( Photo Credit : फाइल फोटो)

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ ने कहा है कि मौजूदा खिलाड़ियों की तुलना सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ से नहीं की जा सकती. युसूफ ने भारतीय टीम के साथ कई द्विपक्षीय सीरीजों और विश्व कप में खेला है और उनका मानना है कि पहले की सभी टीमों में कुछ बेहद उच्च स्तर के खिलाड़ी होते थे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की मौजूदगी में ताकतवर हो जाएगी आस्ट्रेलियाई टीम: रोहित शर्मा

क्रिकेट पाकिस्तान ने युसूफ के हवाले से लिखा, "पहले की टीमों में जैसे भारत, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका में तीन-चार शीर्ष स्तर के खिलाड़ी होते थे. उदाहरण के तौर पर भारत में द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह थे. यह छह बल्लेबाज एक टीम में खेला करते थे."

ये भी पढ़ें- वित्तीय संकट से जूझ रहे भारतीय क्रिकेटरों की आर्थिक मदद करेगा आईसीए

उन्होंने कहा, "भारत की मौजूदा टीम में इस तरह के स्तर के बल्लेबाज नहीं हैं. आप आज के खिलाड़ियों (विराट कोहली, रोहित शर्मा) की तुलना सचिन और द्रविड़ जैसे क्लास खिलाड़ियों से नहीं कर सकते हैं."

Source : IANS

Sports News Cricket News Sachin tendulkar Rohit Sharma Mohammad Yousuf Sourav Ganguly Rahul Dravid Virat Kohli
      
Advertisment