मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां पहुंची कोर्ट, कराया बयान दर्ज

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोमवार को शमी के खिलाफ बयान दर्ज कराने अलीपुर अदालत में पेश हुईं।

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोमवार को शमी के खिलाफ बयान दर्ज कराने अलीपुर अदालत में पेश हुईं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां पहुंची कोर्ट, कराया बयान दर्ज

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोमवार को शमी के खिलाफ बयान दर्ज कराने अलीपुर अदालत में पेश हुईं। हसीन जहां ने शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा और उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

Advertisment

हसीन जहां ने अपना यह बयान एक बंद कमरे में दिया। हसीन ने शमी पर घरेलू हिंसा, बलात्कार फिक्सिंग, विवाहेत्तर संबंध, मैच फिक्सिंग जैसे कई संगीन आरोप लगाए हैं और अपनी प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। अलीपुर कोर्ट में न्यायाधीश के सामने पुलिस ने धारा 164 के तहत उनका बयान रिकॉर्ड किया है।

हसीन ने अदालत के निर्देशानुसार न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा के सामने कमरा नंबर तीन में हसीन ने अपना बयान दर्ज कराया है।

कोलकाता पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में शमी के पुश्तैनी मकान में रह रहे परिवार के कुछ सदस्यों से भी इस मामले में पूछताछ की है। उनसे हसीन के रेप के आरोपों को लेकर जानकारी मांगी है।

हसीन ने उत्तर प्रदेश के इसी घर में शमी के भाई द्वारा रेप करने का आरोप लगाया था। हसीन ने इस मामले में निष्पक्ष सुनवाई के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने का भी समय मांगा है।

इस बीच हसीन ने शमी पर मैच फिक्सिंग के लिए जिस पाकिस्तानी महिला अलीश्बा से पैसे लेने का आरोप लगाया था उसने एक टीवी चैनल पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए भारतीय खिलाड़ी को बेकसूर बताया है।

और पढ़ें: चारा घोटाला के चौथे मामले में लालू दोषी, पूर्व CM जगन्नाथ मिश्र बरी

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Mohammad Shami Kolkata News Hasin Jahan hasin jahan in court hasin jahan records statement
Advertisment