भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोलकाता के अलीपुर कोर्ट ने समन भेजा है। शमी को 20 सितंबर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है। शामी को उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा दायर किए गए चेक बाउंस केस के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
बता दें कि इस साल की शुरुआत से ही शमी और उनकी पत्नी के बीच अनबन चल रही है। कुछ महीने पहले शमी की पत्नी हसीन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लगातार कई पोस्ट करते हुए कथित रूप से शमी की अन्य लड़कियों के साथ अश्लील चैट पोस्ट की थी। उन्होंने शमी पर मारपीट और विवाहेतर संबंध बानाने का आरोप लगाया था।
पत्नी के आरोपों पर सफाई देते हुए उन्होंने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था।
इस विवाद के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शमी को केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं दी थी हालांकि बाद में उन्हें आईपीएल और टीम इंडिया में खेलने की अनुमति मिल गई थी और केंद्रीय अनुबंध में भी शामिल कर लिया गया।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आज ही भारतीय टीम का ऐलान हुआ है जिसमें शमी की टेस्ट टीम में वापसी हुई है।
और पढ़ेंः Ind Vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, ऋषभ पंत पहली बार टेस्ट टीम में शामिल
Source : News Nation Bureau