SA के साथ पहले टेस्ट मैच के बाद मोहम्मद शमी ने कही अश्विन और जडेजा के लिए ये बड़ी बात

शमी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की इस बात के लिए तारीफ की कि कोहली ने गेंदबाजों अपने हिसाब से स्पेल चुनने की आजादी दी.

शमी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की इस बात के लिए तारीफ की कि कोहली ने गेंदबाजों अपने हिसाब से स्पेल चुनने की आजादी दी.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
SA के साथ पहले टेस्ट मैच के बाद मोहम्मद शमी ने कही अश्विन और जडेजा के लिए ये बड़ी बात

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी( Photo Credit : फाइल फोटो)

पांच विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका के साथ यहां हुए पहले टेस्ट मैच में भारत की जीत सुनिश्चित करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कहना है कि अगर आपके पास रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे गेंदबाज हैं तो आपकी टीम के पेसर आराम कर सकते हैं. शमी ने मैच के पांचवें दिन रविवार को हालात का फायदा उठाया और पांच विकेट लिए. जडेजा को चार विकेट मिले. भारत ने यह मैच 203 रनों से जीता. अश्विन भले ही दूसरी पारी में एक विकेट सके लेकिन पहली पारी में उन्होंने सात विकेट अपने नाम किए थे.

Advertisment

मैच के बाद शमी ने कहा, 'अगर आपके पास अश्विन और जडेजा जैसे गेंदबाज हैं तो आपके तेज गेंदबाज आराम कर सकते हैं. उन्हें हालात की चिंता नहीं रहेगी क्योंकि वह जानते होंगे कि ये दो चैम्पियन गेंदबाज मैदान पर हैं.'

शमी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की इस बात के लिए तारीफ की कि कोहली ने गेंदबाजों अपने हिसाब से स्पेल चुनने की आजादी दी.

शमी ने कहा, 'कोहली सबकी सुनते हैं. वह रणनीति के हिसाब से खिलाड़ियों को अपनी भूमिका के साथ न्याय करने की आजादी देते हैं. गेंदबाज अपने हिसाब से निर्णय ले सकते हैं कि उन्हें कब पांच से सात ओवर का स्पेल करना है और कब रुकना है. यह एक शानदार कप्तान की निशानी है. कोहली और खिलाड़ियों के बीच का तालमेल शानदार है. वह हम पर भरोसा करते हैं और हम उन पर.'

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा. अभी भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है.

Source : IANS

india-vs-south-africa Mohammad Shami world test championship
      
Advertisment