Advertisment

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान का दल घोषित, मोहम्मद नबी की वापसी

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान का दल घोषित, मोहम्मद नबी की वापसी

author-image
IANS
New Update
Mohammad Nabi

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मोहम्मद नबी की अफगानिस्तान के टी20 दल में वापसी हुई है। अफगानिस्तान को शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए अनकैप्ड सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अतल को भी टीम में जगह मिली है। ये तीन मैच 24, 26 और 27 मार्च को होंगे।

पिछले महीने यूएई के खिलाफ तीन टी20 मैचों में खेले अफगानिस्तान दल में कई बदलाव हुए हैं। रहमत शाह और हजरतउल्लाह जजई को बाहर कर दिया गया, जबकि निजत मसूद और जाहिर खान को रिजर्व में रखा गया।

नबी, अफगानिस्तान की ओर से आखिरी बार पिछले साल नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेले थे। इस सीरीज के ठीक पहले उन्होंने टी20 विश्व कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी।

पाकिस्तान के खिलाफ यह टी20 सीरीज तीन वनडे की जगह पर शेड्यूल की गई है। ये वनडे अफगानिस्तान को इसी विंडो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने थे, लेकिन तालिबान शासन द्वारा लड़कियों की विश्वविद्यालय शिक्षा पर प्रतिबंध की घोषणा के बाद ऑस्ट्रेलिया ने खेलने से मना कर दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार से सलाह लेने के बाद यह फैसला लिया।

पीसीबी ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए हामी भरी थी। पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने कहा था, क्रिकेट और राजनीति को अलग रखा जाना चाहिए। पाकिस्तान ने पिछले ह़फ्ते इस सीरीज के लिए अपना दल घोषित किया था, जिसमें सीनियर खिलाड़ियों बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन आफरीदी, हारिस रउफ और फखर जमान को आराम दिया गया था। ऑलराउंडर शादाब खान को टीम की कमान दी गई थी।

अफगानिस्तान का दल : राशिद खान (कप्तान), रहमानउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान, उस्मान घानी, सेदिकुल्लाह अतल, नजीबउल्लाह जदरान, अफसर जजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, अजमतउल्लाह ओमरजाई, गुलबदीन नईब, शरफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फजलहक फारुकी और नवीन उल हक

रिजर्व खिलाड़ी : नान्गायल खरोटी, जाहिर खान और निजत मसूद

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment