मोहम्मद कैफ का ट्वीट, 'लहू की बोतल पर जाति का लेबल लगा होता तो रक्त नहीं लेते क्या'

मोहम्मद कैफ ने अपनी ट्वीट में धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटनेवालो पर निशाना साधा है।

मोहम्मद कैफ ने अपनी ट्वीट में धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटनेवालो पर निशाना साधा है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
मोहम्मद कैफ का ट्वीट, 'लहू की बोतल पर जाति का लेबल लगा होता तो रक्त नहीं लेते क्या'

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ की एक ट्वीट की लोग हर तरफ सराहना कर रहे हैं। मोहम्मद कैफ ने अपनी ट्वीट में धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटनेवालो पर निशाना साधा है।

Advertisment

मोहम्मद कैफ ने ऐसे ही लोगों पर वार करते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा है- लगा दो जाति का लेबल लहु पर भी, देखते हैं कितेने लोग इसे लेने से मना करते हैं।

कैफ के इस ट्वीट पर लोगों ने लिखा है कि उनका ट्वीट नफरत का नामोनिशान मिटाने वाला है। यूजर्स ने लिखा- लहू का कोई मजहब या कोई रंग नहीं होता है।

आपको बता दें कि मोहम्मद कैफ ने अभी कुछ दिनों पहले बंगाल में भड़की हिंसा को लेकर लिखा था कि मोहम्मद साहब खुद को किसी की फेसबुक पोस्ट से कोई फर्क नहीं पड़ता है तो फिर हम इंसानों को क्यों पड़ रहा है।

HIGHLIGHTS

  • मोहम्मद कैफ ने अपनी ट्वीट में धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटनेवालो पर निशाना साधा है
  • ट्वीट में लिखा है, 'लगा दो जाति का लेबल लहु पर भी, देखते हैं कितेने लोग इसे लेने से मना करते हैं'
mohammad kaif
      
Advertisment