मोहम्मद कैफ ने शनिवार को अपने ट्वीटर पर सूर्य नमस्कार करते हुए कुछ तस्वीरें क्या डालीं, उन्हें ट्वीटर पर ट्रोल किया जाने लगा।
मोहम्मद कैफ सोशल साइट्स पर हेल्थ और फिटनेस टिप्स शेयर करते रहते हैं। ट्विटर पर उन्होंने सूर्य नमस्कार करते हुए कुछ फोट्स शेयर किए थे जिसके बाद कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कट्टरपंथियों ने इसे गैर-इस्लामिक बताया और उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
यह भी पढ़ें- मां की फोटो पर कमेंट्स से भड़के क्रिकेटर मोहम्मद कैफ, कहा 'सुधर जाओ भाईयों'
लेकिन कैफ ट्रोल करने वालों को यह भारी पड़ा। कैफ के चाहने वालों ने उनके समर्थन में उतर आए।
मजेदार बात यह थी कि कुछ लोगों ने एक्सरसाइज के लिए नमाज पढ़ने की सलाह दे दी। कुछ लोगों ने कहा अगर एक्सरसाइज ही करनी है तो नमाज पढ़िये।
कैफ ने फिर ट्वीट कर जवाब दिया कि अल्लाह तो दिल में है इससे क्या फर्क पड़ता है कि आप एक्सरसाइज के लिए जिम जाएं या फिर सूर्य नमस्कार करें। कुछ लोग उनके सूर्य नमस्कार करने पर विरोध जता रहे थे और उन्हें इस्लाम की शिक्षा को मानने की सलाह दे रहे थे।
Source : News Nation Bureau