/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/01/40-kaif.png)
मोहम्मद कैफ
मोहम्मद कैफ ने शनिवार को अपने ट्वीटर पर सूर्य नमस्कार करते हुए कुछ तस्वीरें क्या डालीं, उन्हें ट्वीटर पर ट्रोल किया जाने लगा।
मोहम्मद कैफ सोशल साइट्स पर हेल्थ और फिटनेस टिप्स शेयर करते रहते हैं। ट्विटर पर उन्होंने सूर्य नमस्कार करते हुए कुछ फोट्स शेयर किए थे जिसके बाद कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कट्टरपंथियों ने इसे गैर-इस्लामिक बताया और उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
यह भी पढ़ें- मां की फोटो पर कमेंट्स से भड़के क्रिकेटर मोहम्मद कैफ, कहा 'सुधर जाओ भाईयों'
Surya Namaskar is a complete workout fr the physical system,a comprehensive exercise form without any need fr equipment.#KaifKeFitnessFundepic.twitter.com/snJW0SgIXM
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 31, 2016
लेकिन कैफ ट्रोल करने वालों को यह भारी पड़ा। कैफ के चाहने वालों ने उनके समर्थन में उतर आए।
@KazmiIftakhar@MohammadKaif is performing an exercise named as Surya Namaskar. He is not performing prayers to Lord Surya.
— kitsharma (@kitsharma) December 31, 2016
मजेदार बात यह थी कि कुछ लोगों ने एक्सरसाइज के लिए नमाज पढ़ने की सलाह दे दी। कुछ लोगों ने कहा अगर एक्सरसाइज ही करनी है तो नमाज पढ़िये।
@MohammadKaif Surya namashkar is adverse our culture society and traditions of islam.why are you posting a controversial statement.
— Md iftakhar kazmi (@KazmiIftakhar) December 31, 2016
कैफ ने फिर ट्वीट कर जवाब दिया कि अल्लाह तो दिल में है इससे क्या फर्क पड़ता है कि आप एक्सरसाइज के लिए जिम जाएं या फिर सूर्य नमस्कार करें। कुछ लोग उनके सूर्य नमस्कार करने पर विरोध जता रहे थे और उन्हें इस्लाम की शिक्षा को मानने की सलाह दे रहे थे।
@PatelMuhammad7@MohammadKaif@ExSecular sir recite your verses while doing this exercise.. problem solved.. no guilt feeling
— Abhira (@Rangiloporo) December 31, 2016
Source : News Nation Bureau