योगी आदित्यनाथ के बूचड़खाने बैन फैसले पर मोहम्मद कैफ बोले, 'यूपी में टुंडे मिले या नहीं लेकिन गुंडे ना मिले'

यूपी में बंद हुए अवैध स्लॉटर हाउस की वजह से पूरे प्रदेश में मीट की आपूर्ति प्रभावित हुई है। इस पर भारतीय टीम पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का समर्थन किया है

यूपी में बंद हुए अवैध स्लॉटर हाउस की वजह से पूरे प्रदेश में मीट की आपूर्ति प्रभावित हुई है। इस पर भारतीय टीम पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का समर्थन किया है

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
योगी आदित्यनाथ के बूचड़खाने बैन फैसले पर मोहम्मद कैफ बोले, 'यूपी में टुंडे मिले या नहीं लेकिन गुंडे ना मिले'

मुगलिया जायके की पहचान लखनऊ के मशहूर टुंडे कबाब पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं। यूपी में बंद हुए अवैध स्लॉटर हाउस की वजह से पूरे प्रदेश में मीट की आपूर्ति प्रभावित हुई है। इस पर भारतीय टीम पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का समर्थन किया है।

Advertisment

मोहम्मद कैफ ने स्लॉटर हाउस बैन करने पर उत्तर प्रदेश के नये सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का समर्थन किया है। मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करके लिखा, 'टुंडे मिले या ना मिले, गुंडे ना मिले यूपी में गुंडों को नहीं देखने में खुशी होगी। सभी अवैध सामान को रोका जाना चाहिए। अच्छा कदम #UPshouldgoUP

यह भी पढ़ें- लखनऊ की टुंडे कबाब में बड़े यानि भैंस के कबाब बंद, अब केवल मटन-चिकन कबाब

बता दें कि उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के तुरंत बाद ही योगी आदित्यनाथ को पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्वीटर के जरिए मुबारकबाद दी थी। उन्होंने नये मुख्यमंत्री को उनके आने वाले 5 साल के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

कैफ ने ट्वीट कर कहा, 'सभी की अपनी सोच होती है, लेकिन किसी पर शक करने से बेहतर हम नई सरकार पर भरोसा दिखाए और भारत के विकास के लिए शुभकामनाएं दें।'

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: विराट कोहली धर्मशाला टेस्ट से बाहर, अजिंक्य रहाणे करेंगे कप्तानी

आगे ट्वीट कर उन्होंन लिखा 'मैं योगी आदित्यनाथ जी को अपनी ओर से शुभकामनाएं देना चाहता हूँ, मैं आशा करता हूँ कि आप यूपी को विकास की ओर लेकर जायेंगे और यूपी के लिए एक बेहतरीन कल की तैयारी करेंगे'।

गौरतलब है कि मोहम्मद कैफ ने 2014 में कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश के फुलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2015 में कैफ स्‍वच्‍छ भारत अभियान का हिस्‍सा रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें इस अभियान के लिए नॉमिनेट किया था। कैफ ने पिछले दिनों यूपी की जीत पर पीएम मोदी को भी बधाई दी थी।

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath mohammad kaif slaughter houses ban
      
Advertisment