logo-image

मोहम्मद आमिर ने रमीज राजा पर साधा निशाना, कहा- उनको भी हैं कुर्सी से प्यार

मोहम्मद आमिर ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद रमीज राजा से भी पद छोड़ने को लेकर सवाल किए हैं.  इमरान को संसद में अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद से हटा दिया गया था.

Updated on: 16 Jul 2022, 09:56 PM

:

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर अन्यायपूर्ण और गलत व्यवहार का आरोप लगाया था. आमिर ने टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना की थी. लेकिन अब आमिर ने कहा है कि अगर उनकी परेशानियों को दूर किया जाता है तो वह फिर से पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं. आमिर ने संन्यास लेने का फैसला सितंबर 2021 में रमीज राजा (Ramiz Raja) के पीसीबी अध्यक्ष बनने के बाद लिया था. तब रमीज को तीन साल के कार्यकाल के लिए पीसीबी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. 

मोहम्मद आमिर ने पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इमरान खान के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद रमीज राजा से भी पद छोड़ने को लेकर सवाल किए हैं.  इमरान को संसद में अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद से हटा दिया गया था.

यह भी पढ़ें: Virat Kohli के स्पोर्ट में आए शोएब अख्तर, कहा- घर के आंगन में नहीं लगा दिए 70 शतक

आमिर से जब यह पूछा जाने गया कि क्या पीसीबी के मौजूदा सदस्यों ने टीम में वापसी के लिए उनसे संपर्क किया है, आमिर ने जवाब दिया, 'मेरा और रमीज राजा का बहुत पुराना प्यार है जो खत्म नहीं होगा (हमारा रिश्ता बहुत पुराना है और यह खत्म नहीं होगा). यह समझ में आता है कि जब उन्होंने (राजा) पदभार संभाला तो मैंने रिटायरमेंट वापस क्यों ले ली.' आमिर ने ये सारी बातें पाकिस्तान के न्यूज चैनल से कही. 

आमिर ने रमीज राजा के लिए कहा, 'उनका रुख अन्य लोगों के लिए नहीं बदलता है, लेकिन कोई भी नियम उन पर लागू नहीं होता. यदि आप उनके पुराने वीडियो देखते हैं तो उन्होंने कहा था कि अगर इमरान खान चले गए तो वह एक मिनट भी नहीं पीसीबी अध्यक्ष के पद पर नहीं रहेंगे. हालांकि, अब पद छोड़ने के बारे में उनका रुख बदल गया है. उनकी जान चली जाए, लेकिन कुर्सी ना जाए. वह अपना पद नहीं छोड़ना चाहे कुछ भी हो. कुर्सी तो सबको प्यारी होती है. कुर्सी का आनंद लेने दो उनको. हर कोई एक शक्तिशाली रहना पसंद करता है. उन्हें आनंद लेने दें.'

मोहम्मद आमिर का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेना सबसे चौंका दिया था. वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हैं और हाल ही में टी-20 ब्लास्ट में ग्लूस्टरशायर टीम के लिए साइन किया है.