आईपीएल 2023 सीजन के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स पर दो विकेट से जीत दर्ज कर ली। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला गया।
शिखर धवन की जगह पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे सैम करन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। लखनऊ ने पंजाब के सामने 160 रन का लक्ष्य दिया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 159/8 का स्कोर बनाया। सैम करन और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने क्रमश: 3-31 और 2-34 के प्रदर्शन से बेहतरीन गेंदबाजी की, बल्लेबाजी में रजा ने 41 गेंदों में 57 रन बनाकर पंजाब को जीत दिला दी। शाहरुख ने नाबाद 23 रन बनाए।
पंजाब के जीत के साथ 6 अंक हो गए हैं और वो अंकतालिका में चौथे नंबर पर आ गई है तो वहीं लखनऊ के भी 6 अंक हैं, लेकिन अब वो खिसककर दूसरे पायदान पर आ गई है।
युधवीर सिंह चरक के माध्यम से लखनऊ ने शुरुआत अच्छी की। युद्धवीर ने अपनी गेंदबाजी से सनसनी फैला दी। आईपीएल में अपने डेब्यू मुकाबले में युद्धवीर ने अपने पहले ही ओवर में अथर्व तायडे को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद युद्धवीर जब अपने अगले ओवर में लौटे, तो प्रभसिमरन सिंह को बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड करते हुए जम्मू कश्मीर के युवा गेंदबाज ने लखनऊ में महफिल लूट ली।
संक्षिप्त स्कोर :
लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवर में 159/8 (केएल राहुल 74, काइल मेयर 29; सैम क्यूरन 3-31, कगिसो रबाडा 2-34) पंजाब किंग्स से 19.3 ओवर में 161/8 (सिकंदर रजा 57, मैथ्यू शॉर्ट 34, रवि बिश्नोई ने 2-18, युद्धवीर सिंह चरक ने 2-19) लखनऊ को दो विकेट से हराया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS