पुरुष क्रिकेट के विपरीत भारतीय वनडे महिला टीम की कप्तान मिताली राज दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अभ्यास मैच खेलना चाहती हैं। मिताली ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले कहा कि वह दौरे पर सीरीज से पहले कुछ अभ्यास मैच खेलना चाहती हैं।
भारतीय महिला टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत किम्बले में पांच फरवरी से हो रही है। इसके बाद उसे पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।
मिताली से जब दक्षिण अफ्रीका जल्दी जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हम इंग्लैंड में हुए विश्व कप के लिए पहले ही गए थे ताकि परिस्थतियों से तालमेल बिठा सकें।'
उन्होंने कहा, 'इससे मदद मिलती है क्योंकि हम वहां जाकर अभ्यास मैच खेलने की कोशिश करते हैं और इससे हमें उछाल से तालमेल बिठाने में मदद मिलेगी क्योंकि आमतौर पर आपको उपमहाद्वीप में उछाल और नहीं मिलता। साथ ही गेंद में देर से होने वाले बदलाव भी नहीं मिलते, इस बार ऐसा होने की उम्मीद है क्योंकि हम दो नई गेंदों से खेलेंगे।'
उन्होंने कहा, 'यह हमारा पहला ऐसा अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा जहां हम दो नई गेंदों से खेलेंगे। इसलिए हमारे लिए जल्दी जाना अहम है ताकि हम स्थिति को समझ सकें और उससे तालमेल बिठा सकें।'
News Nation Review: राजपूतों की शौर्यगाथा है भंसाली की 'पद्मावत'
मिताली जानती हैं कि यह दौरा उनकी टीम के लिए आसान नहीं होगा इसलिए उन्होंने अपनी खिलाड़ियों से एक नई शुरुआत करने की अपील की है।
उन्होंने कहा, 'मैं युवा खिलाड़ियों से कहूंगी की एक नई शुरआत करें। यह हमारे लिए अहम दौरा है और यह किसी भी तरह से आसान नहीं होगा क्योंकि हम पहले भी दक्षिण अफ्रीका में खेले हैं। हमने चतुष्कोणिय सीरीज के लिए अफ्रीका का दौरा किया था।'
भारत को दो बार विश्व कप में पहुंचाने वाली मिताली ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीका टीम काफी अच्छी है। हमने उन्हें विश्व कप में देखा है।'
और पढ़ें: सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी
Source : IANS