logo-image

मिताली राज ने पूरे किए क्रिकेट में 10 हजार रन, भारत की पहली क्रिकेटर बनीं

भारतीय क्रिकेटर मिताली राज ने पूरे किए 10 हजार रन, भारत की पहली क्रिकेट बनीं

Updated on: 12 Mar 2021, 12:34 PM

highlights

  1. मिताली राज लगभग 20 सालों से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं
  2. भारतीय वनडे महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हैं मिताली राज
  3. साउथ अफ्रीका के साथ चल रही वनडे सीरीज में मिताली राज ने अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं.

नई दिल्ली :

भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान मिताली राज ने अपने क्रिकेट करियर में अब बड़ी कामयाबी हासिल की हैं. मिलाती राज लगभग 20 सालों से भारतीय क्रिकेट का हिस्सा हैं और इस वक्त वनडे टीम की कप्तान हैं. साउथ अफ्रीका के साथ चल रही वनडे सीरीज में मिताली राज ने अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं. मिताली राज महिला क्रिकेट में दस हजार रन पूरे करने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. इससे पहले विमेंस क्रिकेट में इंग्लैंड की पूर्व शार्लेट एडवर्ड्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे. शार्लेट ने 13 शतक और 67 अर्धशतक की मदद से 10273 रन बनाए थे.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2021: Ms Dhoni ने प्रैक्टिस सेशन में लगाया बहुत लंबा छक्का, देखिए वीडियो

लखनऊ में खेली जा रही है वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज ने ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है. तीसरे वनडे में मिताली राज ने 50 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली और पवेलियन की और लौट गई, हालांकि इस दौरान उन्होंने 10, 000 रन पूरे कर लिए हैं. 

ये भी पढ़ें: भारत और इंग्लैंड ने एक दूसरे को टी-20 विश्व कप जीतने का दावेदार बताया

मिताली राज ने अपने करियर में 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 51.00 की औसत से 663 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक लगाए. टी-20 क्रिकेट में मिताली राज ने 89 मैच खेले हैं जिसमें 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए और 17 अर्धशतक भी लगाए. मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में 212 मुकाबलों में 6974 रन बनाए हैं. मिताली राज ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू 2002 में किया था, वनडे में मिताली ने पहला मैच 1999 में खेला था जबकि  टी-20 में 2006 में डेब्यू किया था. जानकारी के लिए बता दें कि इस साल के अंत में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाली है. भारत ने सात साल पहले 2014 में टेस्ट खेला था.