इस बैट्समैन से खौफनाक तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को लगता है डर, बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

मिशेल स्टार्क 2019 के विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अभ्यास मैच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया कि उन्हें दुनिया के किस बल्लेबाज से सबसे ज्यादा डर लगता है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
इस बैट्समैन से खौफनाक तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को लगता है डर, बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

File Pic

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाजी मिशेल स्टार्क ने बताया कि वो किस बल्लेबाज से सबसे ज्यादा खौफ खाते हैं. मौजूदा क्रिकेट जगत में बल्लेबाजों के खौफ के तौर पर जाने वाले तेज गेंदबाज ने बताया कि वो दुनिया के किस बल्लेबाज से डरते हैं. आप अंदाजा नहीं लगा सकते क्योंकि कि न तो वो विराट कोहली है, न एबी डीविलयर्स है और न ही उनके हमवतन स्टीव स्मिथ हैं.

Advertisment

मिशेल स्टार्क 2019 के विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने हाल में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अभ्यास मैच के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया कि उन्हें दुनिया के किस बल्लेबाज से सबसे ज्यादा डर लगता है. मिशेल स्टार्क ने बताया कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला से सबसे ज्यादा डर लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि वो रोहित शर्मा, आंद्रे रसेल, एबी डीविलियर्स सहित भारतीय कप्तान विराट कोहली से उतना डर नहीं लगता है जितना कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला से उन्हें डर लगता है.

स्टार्क ने हाशिम अमला की तारीफ करते हुए बताया कि जब वो टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो वो बेहतरीन शॉट्स खेलते हैं जिसकी कोई काट नहीं होती. उनकी बल्लेबाजी काबिले तारीफ है, जब वो क्रीज पर एक बार सेट हो जाते हैं तब उन्हें आउट करना सबसे कठिन काम होता है. उनके शॉट्स के चयन को देखकर ये समझ में नहीं आता कि अगली गेंद पर वो कौन सा शॉट खेलने वाले हैं.

HIGHLIGHTS

  • मिशेल स्टार्क को इस बल्लेबाज से लगता है डर
  • दुनिया के खौफनाक तेज गेंदबाजों में शुमार हैं स्टार्क
  • 2019 के विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगे स्टार्क

Source : News Nation Bureau

Hashim Amla ab de villiers world cricket Mitchell Starc Rohit Sharma Australian Fast Bowler Virat Kohli World cup 2019
      
Advertisment