Advertisment

आस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क आईपीएल-10 में नहीं खेलेंगे

आस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में नहीं खेलेंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
आस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क आईपीएल-10 में नहीं खेलेंगे
Advertisment

आस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में नहीं खेलेंगे। रविवार को इसकी घोषणा की गई। स्टार्क ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ जारी लंबे सत्र के बाद स्वयं को आराम देने के लिए यह फैसला लिया है।

इस फैसले के साथ ही आस्ट्रेलिया के 27 वर्षीय गेंदबाज स्टार्क उन पांच करोड़ रुपयों को भी गंवा रहे हैं, जिसके लिए वह आईपीएल के आगामी संस्करण में बेंगलोर की टीम से खेलने वाले थे।

और पढ़ें:इंडिया-ए -आस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेला गया अभ्यास मैच रहा ड्रॉ

स्टार्क चोटिल होने के कारण आईपीएल के नौवें संस्करण में भी नहीं खेल पाए थे। एक बयान में कहा गया कि आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और स्टार्क ने अप्रैल में शुरू हो रहे आईपीएल-10 की शुरुआत से पहले आपसी सहमति से साझेदारी को समाप्त करने का फैसला लिया है।

बयान में कहा गया कि आस्ट्रेलियाई टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने 'आईपीएल प्लेयर' नियमों के 41वें नियम के तहत बेंगलोर टीम से अपनी साझेदारी समाप्त की है। आईपीएल के 10वें संस्करण में खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। बेंगलोर टीम के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल 17.825 करोड़ की राशि होगी।

और पढ़ें:IPL 2017: महेंद्र सिंह धोनी ने राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट्स की कप्तानी छोड़ी, स्टीव स्मिथ को मिली कमान

आईपीएल की शुरुआत पांच अप्रैल से हो रही है और इसका फाइनल 21 मई को खेला जाएगा।

Source : IANS

rcb Mitchell Starc ipl
Advertisment
Advertisment
Advertisment