Mitchell Starc In Test For Australia : एशेज 2023 का दूसरा टेस्ट मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस मैच के चौथे दिन तक स्टार्क 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसके साथ स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन गए.
मिचेल स्टार्क ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को पीछे छोड़ दिया है. जॉनसन ने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 313 विकेट चटकाए हैं. वहीं स्टार्क ने अब टेस्ट में 315 विकेट हासिल कर लिए हैं. इसी के साथ स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शेन वॉर्न टॉप पर हैं. उन्होंने 708 विकेट अपने नाम किए थे.
वहीं लिस्ट में एक्टिव प्लेयर में ऑस्ट्रेलियाई स्टार स्पिनर नाथन लॉयन भी शामिल हैं. लायन ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वह अब तक 496 विकेट हासिल कर चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
शेन वॉर्न- 708 विकेट.
ग्लेन मैक्ग्रा- 563 विकेट.
नाथन ल्योन- 496 विकेट.
डीके लिली- 355 विकेट.
मिचेल स्टार्क- 315 विकेट.
मिचेल स्टार्क का इंटरनेशनल करियर
Mitchell Starc की इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 2010 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वह अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 78 टेस्ट, 110 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में स्टार्क ने 27.61 की औसत से 315 विकेट चटकाए है. जबकि वनडे में 22.1 की औसत से 219 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 22.92 की औसत और 7.64 की इकॉनमी से 73 विकेट हासिल कर चुके हैं.
Source : Sports Desk