पाकिस्तान टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक ने दिए संन्यास लेने के इशारे

पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट कप्तान मिस्बाह उल हक संन्यास की घोषणा कर सकते है।

पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट कप्तान मिस्बाह उल हक संन्यास की घोषणा कर सकते है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
पाकिस्तान टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक ने दिए संन्यास लेने के इशारे

पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट कप्तान मिस्बाह उल हक संन्यास की घोषणा कर सकते है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के कारण मिस्बाह ने संन्यास लेने के संकेत दिये है।

Advertisment

अगर मिस्बाह संन्यास लेते है तो ऑस्ट्रेलिया में सन्यास लेने वाले दूसरे टेस्ट कप्तान होंगे। बता दें कि भारतीय टेस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी 30 दिसंबर 2014 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार को पाकिस्तान को पारी और 18 रनों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हार की उम्मीद नहीं थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने अपने संन्यास लेने के बारे में विचार करने की बात कही। इसकी वजह उन्होंने पिछले कुछ मैचों में रन न बनाना बताई।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मिस्बाह के हवाले से लिखा, 'मुझे इसके बारे में सोचना होगा। मेरा मानना है कि अगर मैं टीम में अपना योगदान नहीं दे सकता तो मेरे टीम में रहने का कोई मतलब नहीं है। यह ऐसा समय है जब मुझे इसके बारे में सोचना चाहिए, आने वाले मैच से पहले ही।'

पाकिस्तान के सबसे सफल टेस्ट कप्तान मिस्बाह ने कहा, 'आने वाले दिनों में मैं इस बारे में सोचूंगा और फिर तय करूंगा कि क्या करना है। टीम में रहने और कुछ न करने का कोई अर्थ नहीं है। मैंने सिडनी के बारे में अभी तक कुछ नहीं सोचा है।'

मिस्बाह के संन्यास की चर्चा काफी पहले से थी। वह भी इसके बारे में लंबे समय से सोच रहे थे। मिस्बाह ने कहा, 'मैं अपने संन्यास के बारे में लंबे समय से सोच रहा हूं। मैं दुबई में इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहा था, तब से मेरे दिमाग में यह बात चल रह थी।'

उन्होंने कहा, 'मैं तब सोच रहा था कि भारत के खिलाफ होने वाली श्रृंखला खेल कर मैं अलविदा कह दूंगा।'

राजीनितक कारणों से हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला नहीं हो सकी।

Source : IANS

Misbah ul haq
      
Advertisment