मिस्बाह उल हक के पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम का कोच बनने की राह में फंसा यह पेंच, यहां पढ़ें

PCB एक स्थानीय कोच को विदेशी कोच जितना अधिक पैसा देने के लिए तैयार नहीं दिख रहा है

PCB एक स्थानीय कोच को विदेशी कोच जितना अधिक पैसा देने के लिए तैयार नहीं दिख रहा है

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
मिस्बाह उल हक के पाकिस्‍तानी क्रिकेट टीम का कोच बनने की राह में फंसा यह पेंच, यहां पढ़ें

मिस्‍बाह उल हक का फाइल फोटो ट्वीटर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का कोच बनने की दौड़ में भले ही आगे बताए जा रहे हों, लेकिन उनके द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से मांगा गया मेहनताना, उनके कोच बनने की राह में एक बाधा बन सकता है. 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों ने बताया कि मिस्बाह का कहना है कि उनका वेतन पूर्व कोच मिकी आर्थर से कम नहीं होना चाहिए, लेकिन PCB एक स्थानीय कोच को विदेशी कोच जितना अधिक पैसा देने के लिए तैयार नहीं दिख रहा है. आर्थर हर महीने बीस हजार डॉलर लेते थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः मौका मिलते ही इस बल्‍लेबाज ने जड़ दिए दो अर्द्धशतक, अब दूसरे खिलाड़ी पर गिरेगी गाज

पैसे के अलावा मिस्बाह के कोच बनने की राह में पाकिस्तान सुपर लीग की एक टीम की कोचिंग की भी बाधा है. मिस्बाह इसे छोड़ना नहीं चाहते, जबकि पीसीबी का कहना है कि देश की क्रिकेट टीम के कोच के लिए ऐसा करना उपयुक्त नहीं होगा. पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी यह साफ कर चुके हैं कि राष्ट्रीय टीम के साथ-साथ पीएसएल फ्रेंचाइजी के लिए भी कोच की भूमिका को निभाया जाना अब संभव नहीं होगा. पीसीबी का नया संविधान इसकी इजाजत नहीं देता.

यह भी पढ़ें ः गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी को लगाई ऐसी फटकार, कभी नहीं भूल पाएंगे

सूत्रों ने कहा कि यही वजहें हैं कि मिस्बाह ने अंतिम समय तक कोच पद के लिए आवेदन नहीं किया था. आर्थर का समुचित विकल्प नहीं मिलने से परेशान पीसीबी के आग्रह पर ही उन्होंने अंतिम समय में आवेदन किया था. मिस्बाह के अलावा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान और पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोन्स ने भी मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया हुआ है.

Source : आईएएनएस

Pakistan Cricket Board Misbah ul haq PCB Pakistani Team Coach
Advertisment