logo-image

कोपा अमेरिका की जीत के बाद मेसी ने नेमार को सांत्वना दी

कोपा अमेरिका की जीत के बाद मेसी ने नेमार को सांत्वना दी

Updated on: 11 Jul 2021, 04:40 PM

रियो डी जनेरियो:

कोपा अमेरिका फाइनल जहां लियोनेल मेसी के अर्जेंटीना के लिए उत्साह लेकर आया वहीं नेमार के ब्राजील को पीड़ा हुई।

फाइनल सीटी बजने के बाद अर्जेंटीना की 1-0 से जीत हुई। विजेता टीम जहां जश्न में डूब गई वहीं नेमर अपने आंसू नही रोक पा रहे थे।

ब्राजीलियाई फारवर्ड को उनके साथियों, मैनेजर और सहयोगी स्टाफ ने सांत्वना दी। नेमार को सांत्वना देने वालों में मेसी भी थे। वह पास आए और नेमार को एक लंबा आलिंगन दिया ताकि वह अपनी भावनाओं को इकट्ठा कर सकें। नेमार के पेरिस सेंट-जर्मेन चले जाने से पहले दोनों चार साल तक बार्सिलोना में साथ रहे थे।

अर्जेंटीना ने 28 वर्षों में अपना पहला कोपा अमेरिका खिताब जीता, जिससे मेसी को अर्जेंटीना के रंगों में अपनी पहली ट्रॉफी मिली। रविवार से पहले, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेसी की जीत 2005 में अंडर -20 फीफा विश्व कप और 2008 में बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक थी।

22वें मिनट में एंजेल डि मारिया के गोल ने मेहमानों को ब्राजील पर 1-0 से जीत दिला दी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.