भारत दौरे पर अश्विन से गेंदबाजी के गुर सीखेंगे बांग्लादेशी गेंदबाज मिराज

मिराज ने भारत दौरे के लिए उड़ान भरने से पहले कहा, 'अश्विन विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं। मैं उनसे मिलकर खेल के बारे में कुछ टिप्स लेना चाहूंगा।'

मिराज ने भारत दौरे के लिए उड़ान भरने से पहले कहा, 'अश्विन विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं। मैं उनसे मिलकर खेल के बारे में कुछ टिप्स लेना चाहूंगा।'

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
भारत दौरे पर अश्विन से गेंदबाजी के गुर सीखेंगे बांग्लादेशी गेंदबाज मिराज

भारत दौरे पर अश्विन से गेंदबाजी के गुर सीखेंगे बांग्लादेशी गेंदबाज मिराज

भारत दौरे पर एक मात्र टेस्ट मैच खेलने आ रही बांग्लादेश टीम के युवा स्पिन गेंदबाज मेहेदी हसन मिराज ने कहा है कि वह इस दौरे पर मौजूदा नंबर 1 स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से गेंदबाजी के गुर सीखेंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच एक मात्र टेस्ट मैच नौ फरवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisment

मिराज ने भारत दौरे के लिए उड़ान भरने से पहले कहा, 'अश्विन विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं। मैं उनसे मिलकर खेल के बारे में कुछ टिप्स लेना चाहूंगा।'

ये भी पढ़ें: ग्लैन मैक्सवेल ने कहा भारतीय दौरे पर होगी आस्ट्रेलिया की असल परीक्षा

उन्होंने कहा, 'मैं करीब से यह देखना चाहूंगा कि वह किस तरह से गेंदबाजी करते हैं। यह अनुभव मेरे लिए काफी मददगार साबित होगा।'

ये भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ वेग्नर द. अफ्रीका श्रृंखला से हो सकते हैं बाहर

उन्होंने कहा, 'हमारी टीम में कई अच्छे स्पिनर हैं जिनके पास अच्छा अनुभव है। शाकिब और तइजुल के अलावा मैं तीसरा स्पिनर हूं। भारत में हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उनके पास अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन अगर हम सही क्षेत्र में गेंदबाजी करेंगे तो हमें विकेट मिलने की ज्यादा संभावना है।'

Source : IANS

Ravichandran Ashwins India Vs Bangladesh Test Cricket News hedi Hasan
Advertisment