दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी ने WPL में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली बल्लेबाज

WPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान 31 साल की एक खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है. चलिए जानते हैं कि ये खिलाड़ी कौन हैं.

WPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान 31 साल की एक खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है. चलिए जानते हैं कि ये खिलाड़ी कौन हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Meg Lanning

Meg Lanning( Photo Credit : Social Media)

Delhi Capitals vs Mumbai Indians : वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 12वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीचदिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की 31 साल की कप्तान मेग लैनिंग ने वुमेंस प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया है.

Advertisment

31 साल की खिलाड़ी ने WPL में रचा इतिहास

मेग लैनिंग ने वुमेंस प्रीमियर लीग के इस मैच में 38 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के निकले. इसी के साथ उन्होंने वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में अपने 500 रन पूरे कर लिए. मेग लैनिंग वुमेंस प्रीमियर लीग में 500 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं.

WPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी

मेग लैनिंग              546 रन 

नेट साइवर-ब्रंट       419 रन 
शेफाली वर्मा           408 रन 
एलिसा हीली           392 रन 
ग्रेस हैरिस              388 रन 

मेग लैनिंग का शानदार फॉर्म जारी 

मेग लैनिंग वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बनी थीं. उन्होंने 9 मैचों में 345 रन बनाए थे. जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे. वहीं, इस सीजन में मेग लैनिंग ने अभी तक 5 मैचों में 201 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, स्मृति मंधाना 219 रन के साथ इस बार मामाले में अभी आगे चल रही हैं.

Source : Sports Desk

delhi capitals vs mumbai indians DC vs MI cricket hindi news sports hindi news mumbai-indians delhi-capitals Meg Lanning 500 runs in WPL history Meg Lanning WPL 2024
Advertisment