#MeToo: यौन उत्पीड़न मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल जोहरी को दिया झटका, विशेष सुनवाई से किया इंकार

महिला मुद्दों को उठाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता रश्मि नायर ने सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर करते हुए कहा था कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि इस मसले को बीसीसीआई (BCCI) लोकपाल ना देखें.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
#MeToo: यौन उत्पीड़न मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने राहुल जोहरी को दिया झटका, विशेष सुनवाई से किया इंकार

#MeToo: यौन उत्पीड़न मामले पर SC ने राहुल जोहरी को दिया झटका

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई (BCCI)) के सीईओ राहुल जोहरी (Rahul Johri) से संबंधित यौन उत्पीड़न मामले के लिए विशेष सुनवाई करने की बात को खारिज कर दिया है. महिला मुद्दों को उठाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता रश्मि नायर ने सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर करते हुए कहा था कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि इस मसले को बीसीसीआई (BCCI) लोकपाल ना देखें.

Advertisment

याचिका में कहा गया था, ‘राहुल जोहरी (Rahul Johri) का अतीत काफी खराब रहा है. उन्होंने पहले जहां भी काम किया है वहां उन पर इस तरह के यौन उत्पीड़न के आरोप लगते रहे हैं लेकिन वह किसी तरह बच निकलने में कामयाब रहे हैं.’

याचिकाकर्ता ने साथ ही पूछा है कि हाल में नियुक्त किए गए बीसीसीआई (BCCI) के लोकपाल को यह मुद्दा क्यों नहीं सौंपा गया? नायर ने अपनी याचिका में 3 महिलाओं के इस मुद्दे को उठाने की बात कही है.

और पढ़ें: IPL12: दिल्ली को छकाने के बाद एमएस धोनी ने खोला तेज स्टंपिंग के पीछे का राज

उन्होंने कहा, ‘तीन महिलाओं ने यह मुद्दा उठाया था लेकिन एक महिला किसी कारणवश सामने नहीं आई जबकि दो महिलाओं ने राहुल जोहरी (Rahul Johri) के खिलाफ जाने का फैसला किया.’

याचिका के मुताबिक, ‘जब टीम ने अपनी जांच पूरी की तब समिति के तीनों सदस्य- राकेश शर्मा (रिटायर्ड), बरखा सिंह और वीना गौड़ा के विचारों में मतभेद थे. दो सदस्यों ने संदेह का लाभ देते हुए राहुल जोहरी (Rahul Johri) को क्लीन चिट दी जबकि एक सदस्य (गौड़ा) ने उन्हें अपराधी बताया था.’

और पढ़ें: World Cup से पहले आईसीसी ने जारी की रैंकिंग, टेस्ट में भारत तो वनडे में इंग्लैंड की बादशाहत कायम

अपनी रिपोर्ट में राकेश और बरखा ने राहुल जोहरी (Rahul Johri) को क्लीन चिट दी थी लेकिन गौड़ा ने कहा था कि राहुल जोहरी (Rahul Johri) का बर्मिंघम में बर्ताव बीसीसीआई (BCCI) जैसे संस्थान के सीईओ के पद पर रहते हुए गैर-पेशेवर रवैये को बताता है जिससे संस्थान की छवि धूमिल होती है. समिति ने अपनी जांच पूरी कर प्रशासकों की समिति (सीईओ) को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी जो बीसीसीआई (BCCI) की वेबसाइट पर भी जारी की गई थी.

Source : IANS

BCCI CEO ombudsman dk jain sexual harassment rahul johri rahul johri sexual harassment Supreme Court of India bcci o bcci ceo rahul johri rashmi nair petition supreme court rahul johri updates Supreme Court Petition rahul johri news Rahul Johri
      
Advertisment