logo-image

पाकिस्तान में तीन टी20 और एक वनडे मैच खेलेगा MCC, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी मैच

एमसीसी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. गद्दाफी स्टेडियम पर होने वाले पहले मैच में उसका सामना लाहौर कलंदर्स से होगा.

Updated on: 12 Feb 2020, 02:29 PM

लंदन:

क्रिकेट के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब की टीम आगामी पाकिस्तान दौरे पर तीन टी20 मैच और एक वनडे मैच खेलेगी. सभी मैच लाहौर में खेले जायेंगे. एमसीसी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. गद्दाफी स्टेडियम पर होने वाले पहले मैच में उसका सामना लाहौर कलंदर्स से होगा.

ये भी पढ़ें- भारतीय अंडर-19 टीम पर भड़के कपिल देव और अजहरूद्दीन, BCCI से की कार्रवाई की मांग

इस टीम में शाहीन अफरीदी और फखर जमान जैसे पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान शाहींस दो दिन बाद 50 ओवरों के मैच में एमसीसी से खेलेगी. इसके बाद पाकिस्तान के घरेलू चैम्पियन नार्दर्न से टी20 मैच खेलना है.

ये भी पढ़ें- AUSW vs INDW: त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 11 रनों से हराया

वहीं पीएसएल की मुल्तान सुल्तांस टीम से भी एक टी20 मैच खेलेंगे जिसमें इंग्लैंड के मोईन अली और जेम्स विंस जैसे खिलाड़ी है. यह दौरा 13 से 19 फरवरी तक चलेगा. एमसीसी अध्यक्ष कुमार संगकारा 12 सदस्यीय टीम के कप्तान होंगे.