Advertisment

IPL: जब बल्लेबाजों की आतिशबाजी से गूंज उठा पूरा स्टेडियम, दोनों टीमों ने मिलकर लगाया रनों का अंबार

साल 2017 में खेले गए आईपीएल के 10वें सीजन में मुंबई इंडियंस और किंग्स 11 पंजाब ने मिलकर 40 ओवरों में कुल 453 रन बनाए थे. इस मैच में दोनों टीमों के कुल 9 विकेट गिरे थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ms dhoni

महेंद्र सिंह धोनी( Photo Credit : https://twitter.com/ChennaiIPL)

Advertisment

भारत (India) लॉकडाउन का चौथा चरण (Lockdown 4.0) शुरू हो गया है जो 31 मई तक चलेगा. हालांकि, लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार ने कई छूट दी है. इसी बीच आईपीएल (IPL) को लेकर एक बड़ी खबर आई है. बीसीसीआई (BCCI), आईपीएल के 13वें सीजन को इस साल सितंबर से नवंबर के बीच आयोजित करने पर विचार कर रही है. लेकिन आईपीएल 13 का आयोजन कैसे किया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल, आपको आईपीएल के लिए बीसीसीआई के अगले बयान का इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें- IPL के एक सीजन में किस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा शिकार, यहां देखें टॉप-5 शिकारियों की लिस्ट

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का पूरा ध्यान इस वक्त आईपीएल के आयोजन पर ही लगा हुआ है. यही वजह है कि बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें सीजन को इतनी बुरी परिस्थितियों के बावजूद रद्द नहीं किया. आईपीएल नहीं होने की वजह से हम आप सभी के लिए आईपीएल से जुड़े कुछ जबरदस्त फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स की जानकारी देते हैं. आज हम आपके लिए आईपीएल के कुछ अनसुने IPL Records के बारे में बताने जा रहे हैं. इस वीडियो के जरिए आज हम आपको आईपीएल के उन टॉप-5 मैचों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें दोनों टीमों ने मिलकर रनों का अंबार लगा दिया.

5. दिल्ली और पंजाब
साल 2011 में खेले गए आईपीएल के चौथे सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स 11 पंजाब ने मिलकर कुल 433 रन बनाए थे. इस मैच में कुल 10 विकेट गिरे. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए थे. जिसके जवाब में किंग्स 11 पंजाब 20 ओवर में 6 विकेट पर 202 रन ही बना सकी थी. दिल्ली ने ये मैच 29 रनों से जीता था.

4. पंजाब और चेन्नई
आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला था. साल 2008 में खेले गए इस मैच में धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए थे. जिसके जवाब में किंग्स 11 पंजाब की टीम 20 ओवर में 207 रन बनाए थे. मैच में कुल 9 विकेट गिरे और चेन्नई ने 33 रनों से ये मैच जीत लिया था.

3. मुंबई और पंजाब
साल 2017 में खेले गए आईपीएल के 10वें सीजन में मुंबई इंडियंस और किंग्स 11 पंजाब ने मिलकर 40 ओवरों में कुल 453 रन बनाए थे. इस मैच में दोनों टीमों के कुल 9 विकेट गिरे थे. किंग्स 11 पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए थे. जिसके जवाब में मुंबई 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन ही बना पाई थी. पंजाब ने 7 रनों से वो मैच जीता था.

2. पंजाब और कोलकाता
साल 2018 में खेले गए आईपीएल के 11वें सीजन में किंग्स 11 पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिलकर 40 ओवरों में कुल 459 रन बनाए थे. इस मैच में कुल 14 विकेट गिरे थे. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए थे, जिसके जवाब में किंग्स 11 पंजाब की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए थे. कोलकाता ने इस मैच में 31 रनों से जीत दर्ज की थी.

1. चेन्नई और राजस्थान
साल 2010 में खेले गए आईपीएल के तीसरे सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने मिलकर रनों का अंबार लगा दिया था. इस मैच में कुल 469 रन बने थे और 10 विकेट गिरे थे. आईपीएल इतिहास में इसके अलावा किसी भी मैच में इतने रन नहीं बने. इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए थे. जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने भी शानदार जंग लड़ी और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए. चेन्नई ने ये मैच 23 रनों से जीता था.

Source : News Nation Bureau

Cricket News ipl records IPL Stats IPL Facts ipl indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment