मैच विनर श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली को बताया Mentor, जानिए और क्या कहा

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का मानना है कि कप्तान विराट कोहली से उन्होंने मैच खत्म करने की कला सीखी है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
मैच विनर श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली को बताया Mentor, जानिए और क्या कहा

श्रेयस अय्यर ने सारा श्रेय दिया विराट कोहली को( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का मानना है कि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से उन्होंने मैच खत्म करने की कला सीखी है. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दोनों मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीता है. अय्यर ने दोनों मैचों में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पहले मैच में अर्धशतक और दूसरे मैच में 44 रन बनाए. पहले मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः IND vs NZ 2nd T20 Final Report: गणतंत्र दिवस पर टीम इंडिया का देश को तोहफा, सात विकेट से जीता मैच

विराट से काफी कुछ सीखा
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में सात विकेट से जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आपको एक अंदाजा मिल जाता है कि आपको कितने रनों का पीछा करना है और किस रन गति से उन्हें हासिल करना है.' उन्होंने कहा, 'विराट कोहली जब बल्लेबाजी के लिए जाते हैं तो वह जिस तरीके से अपनी पारी की योजना बनाते हैं, वह बिलकुल सही उदाहरण हैं. मैंने व्यक्तिगत रूप से उनसे काफी कुछ सीखा है. वह जिस तरह से खेलते हैं और मैच को खत्म करने की कोशिश करते हैं, उनका यह पहलू सर्वश्रेष्ठ है.'

यह भी पढ़ेंः दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट की हैलीकॉप्टर क्रैश में मौत, बेटी समेत 8 अन्य लोग भी मरे

श्रंखला में 2-0 से आगे टीम इंडिया
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने पहला मैच छह विकेट से जीता था. उन्होंने साथ ही कहा, 'मैं रोहित शर्मा से भी सीख लेता हूं. जब भी उन्हें मौका दिया जाता है, वह इसका अच्छा इस्तेमाल करते हैं. टीम के ये सभी बेहतरीन खिलाड़ी हम जैसे युवाओं के लिए सचमुच काफी अच्छा उदाहरण पेश करते हैं.' यह पहली बार है जब भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टी-20 मैच जीते हैं.

यह भी पढ़ेंः मोदी-शाह को स्वार्थी बताया यशवंत सिन्हा ने, कहा धर्म के आधार पर बंटवारा नहीं होने देंगे

लक्ष्य का पीछा करने में आसानी
अय्यर ने कहा, 'उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है और जब भी मौका मिलता है तो मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं. मुझे लगता है कि मुझे नाबाद रहना पड़ेगा.' उन्होंने कहा, 'इस सोच से मुझे क्रीज पर गेंदबाज से निपटने में मदद मिलती है और जब समय आता है तो मैं उन पर हावी हो जाता हूं. जब आप लक्ष्य का पीछा करते हैं तो आप इसी तरह अपनी पारी आगे बढ़ाते हैं.'

HIGHLIGHTS

  • अय्यर ने दोनों मैचों में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.
  • पहले मैच में अर्धशतक और दूसरे मैच में 44 रन बनाए.
  • पहले मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला था.
Match Winner India Vs Newzeland shreyas-iyer Virat Kohli t-20 Finisher
      
Advertisment