मैदान के बाहर भी रिकॉर्ड बना रहे सचिन तेंदुलकर, अब सोशल मीडिया पर किया यह काम

मैदान पर इतिहास रचने के बाद अब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) मैदान के बाहर भी नए रिकॉर्डस बना रहें हैं.

author-image
vineet kumar1
New Update
मैदान के बाहर भी रिकॉर्ड बना रहे सचिन तेंदुलकर, अब सोशल मीडिया पर किया यह काम

मैदान के बाहर भी रिकॉर्ड बना रहे सचिन तेंदुलकर, अब सोशल मीडिया पर छाये

क्रिकेट का भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने करियर के दौरान बहुत सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए. मैदान पर इतिहास रचने के बाद अब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) मैदान के बाहर भी नए रिकॉर्डस बना रहें हैं. सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) काफी एक्टिव नजर आते हैं इसी की बदौलत आज ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के फॉलोअर्स की संख्या 3 करोड़ के पार पहुंच गई है. इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जानें वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. इस मौके पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की.

Advertisment

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्विटर पर लिखा,' कई साल से आप सभी का सपॉर्ट और प्यार मिल रहा है, बहुत खुशी है. हमारा परिवार अब 3 करोड़ जितना बड़ा और मजबूत हो गया है. शुक्रिया.'

और पढ़ें: INDvsWI: गयाना में कप्‍तान विराट कोहली रच सकते हैं इतिहास, तोड़ सकते हैं यह 3 बड़े रिकॉर्ड

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह एक शॉट खेलते नजर आ रहे हैं जो सीधा बाउंड्री के पार निकल रही है.

गौरतलब है कि ट्विटर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहले नंबर हैं. ट्विटर पर लगभग 3 करोड़ 9 लाख से ज्यादा लोग विराट कोहली (Virat Kohli) को फॉलो करते है जबकि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के फॉलोअर्स की संख्या 3 करोड़ 1 लाख के पार हैं.

और पढ़ें: सुरेश रैना के घुटने की हुई सर्जरी, इशारों-इशारों में जोंटी रोडस ने दे डाली बड़ी सलाह

आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) भी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं. उन्होंने हाल ही में एक्सरसाइज करते हुए अपना एक विडियो शेयर किया था जिसे साढ़े 4 लाख से ज्यादा बार देखा गया था.

Source : News Nation Bureau

Sachin tendulkar Virat Kohli Twitter Twitter Virat Kohli sachin tendulkar twitter
      
Advertisment