पत्रकार ने बांग्लादेश के कप्तान से पूछ लिया ऐसा सवाल, आग बबूला हो गए मशरफे मुर्तजा

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में जब मुर्तजा से पूछा गया कि क्या विश्व कप में वह अपनी फॉर्म पर शर्मिदा हैं? पत्रकार के इस सवाल पर मुर्तजा गुस्सा हो गए.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
5130d2c4463994a077a565fceaf79ce4

मशरफे मुर्तजा( Photo Credit : http://iansphoto.in/)

रविवार से बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज के लिए बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी मशरफे मुर्तजा की टीम में वापसी हो रही है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने ऐसे संकेत दे दिए हैं कि 36 साल का यह खिलाड़ी हो सकता है कि आखिरी बार टीम की कप्तानी करें. ऐसे में सभी की नजरें बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा पर हैं जिन्होंने अपना अंतिम मैच पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में खेला था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- SA vs AUS: हेनरिक क्लासेन के आगे ऑस्ट्रेलिया ने घुटने टेके, 74 रनों से जीता दक्षिण अफ्रीका

पत्रकार के सवाल पर भड़के मशरफे मुर्तजा

मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में जब पूछा गया कि क्या विश्व कप में वह अपनी फॉर्म पर शर्मिदा हैं? इस पर यह अनुभवी खिलाड़ी गुस्सा हो गया. उन्होंने कहा, "मैं क्यूं शर्मिदा होऊंगा? क्या मैं चोर हूं? क्या मैंने मैदान चुराया है? क्या मैं चोर हूं? क्रिकेट खेलते समय मैं इस शर्मिदा होने या आत्म सम्मान जैसी चीजों को जोड़ने की बात को समझ नहीं पाता. ऐसे लोग हैं जो चोर हैं और धोखेबाज भी. क्या वो इस बात पर शर्मिदा नहीं है कि वो क्या कर रहे हैं? अगर मुझे एक मैच में विकेट नहीं मिलते हैं तो मुझे शर्मिदा होना चाहिए? क्या मैं चोर हूं?"

ये भी पढ़ें- INDvNZ : न्‍यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए 235 रन, टीम इंडिया को सात रन की लीड, पढ़ें पूरी डिटेल

'अगर अच्छा नहीं खेल रहा तो टीम से बाहर निकाल दे मैनेजमेंट'

हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, "मुझे विकेट नहीं मिले और फिर इसके बाद आपके लोग और मेरे प्रशंसक भी मेरी आलोचना कर सकते हैं. लेकिन मुझे शर्मिदा होने की जरूरत क्या है? क्या मैं बांग्लोदश के लिए नहीं खेल रहा? क्या मैं किसी और देश के लिए खेल रहा हूं जिसके लिए प्रदर्शन न करने पर मुझे शर्मिदा होना पड़े? अगर मैं अच्छा नहीं कर रहा तो वो मुझे टीम से निकाल सकते हैं. यह बेहद सरल है."

(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)

Source : News Nation Bureau

Sports News bangladesh zimbabwe oneday series Cricket News Bangladesh vs zimbabwe BAN vs ZIM Mashrafe Mortaza
      
Advertisment