logo-image

ओलंपिक (निशानेबाजी) : 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन में बाहर हुईं मनु, देसवाल

ओलंपिक (निशानेबाजी) : 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन में बाहर हुईं मनु, देसवाल

Updated on: 25 Jul 2021, 08:45 AM

टोक्यो:

भारत की 10 मीटर एयर पिस्टल स्टार मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देसवाल असाका शूटिंग रेंज में रविवार को यहां ओलंपिक खेलों के दूसरे दिन क्वालीफिकेशन में क्रमश: 12वें और 13वें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहीं।

19 वर्षीय मनु का क्वालीफिकेशन स्कोर जहां 575/600 था, वहीं 24 वर्षीय यशस्विनी ने 574 स्कोर किया।

क्वालीफिकेशन राउंड में चीन के रैंक्सिन जियान 587 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहीं।

मनु की इस नाकामी के कारण एक और मजबूत पदक की उम्मीद के रूप में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।

योग्यता स्कोर (भारतीय) :

मनु भाकर (12वीं) 575 - 98, 95, 94, 95, 98, 95।

यशविनी देसवाल (13वीं) 574 - 94, 98, 94, 97, 96, 95.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.