ओलंपियन और पूर्व विश्व नंबर एक मनु भाकर ने 20वीं कुमार सुरेंद्र सिंह मेमोरियल (केएसएसएम) शूटिंग प्रतियोगिता में महिला और जूनियर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में डबल गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
फाइनल मुकाबले में हरियाणा की मनु ने पंजाब की अर्शदीप कौर को 16-14 से मात दी।
मनु ने 263.9 अंक के साथ आठ महिलाओं के सेमीफाइनल में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि अर्शदीप ने 260.5 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक प्रतियोगिता में उनका पीछा किया। हरियाणा की राधिका तंवर ने भी कांस्य पदक पर निशाना लगाया।
जूनियर प्रतियोगिता में मनु का सामना उत्तर प्रदेश (यूपी) की युविका तोमर से हुआ, जो क्वालीफाइंग में सर्वश्रेष्ट निशानेबाज थीं, उन्होंने महिला और जूनियर महिला क्वालीफायर दोनों में 584 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया।
युवा वर्ग में शिखा नरवाल ने जीत हासिल की, जहां लक्ष्या ने रजत पदक जीता।
इससे पहले, युविका ने स्वर्ण पदक जीता था, हालांकि अंजलि चौधरी और देवांशी धामा के साथ मिलकर रजत और कांस्य अपने नाम किया।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS