पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था। अब भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी ने राशिद को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
उन्होंने कहा, ' 60 सेकंड की सस्ती लोकप्रियता के लिए सहवाग के बारे में ऐसा कुछ कह रहे हैं। अच्छा होगा इस तरह की हरकत दोबारा नहीं करें। उनको अपना और सहवाग का रिकॉर्ड देखना चाहिए।'
इस वीडियो में मनोज इतने गुस्से में थे की उन्होंने राशिद को बेशर्म और गधा तक कह दिया।
आपको बता दे चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को 124 रन से करारी शिकस्त देने के बाद क्रिकेट फैन से लेकर पूर्व क्रिकेटर सभी भारतीय खिलाड़ियों के मुरीद हो गए। मैच के बाद वीरू ने ट्वीट किया- पोते के बाद बेटे. कोई बात नहीं बेटा..अच्छी कोशिश की.. बधाई भारत..वीरू का यह ट्वीट पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ को ना गवार गुजरा और उन्होंने वीडियो में सहवाग पर कई आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
और पढ़ें: VIDEO: वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, आप भी सुनें
Source : News Nation Bureau