Advertisment

पैरालंपिक (बैडमिंटन) : मनोज सरकार ने जीता कांस्य पदक

पैरालंपिक (बैडमिंटन) : मनोज सरकार ने जीता कांस्य पदक

author-image
IANS
New Update
Manoj Sarkar

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार ने यहां जारी टोक्यो पैरालंपिक में पुरुष एकल वर्ग के एसएल3 मुकाबले में जापान के दाएसुके फुजिहारा को 2-0 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

मनोज से पहले भारत के प्रमोद भगत ने इसी इवेंट के फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बाथेल को 2-0 से हराकर बैडमिंटन में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। मनोज और भगत के पदक जीतने के बाद भारत ने इस पैरालंपिक में अपने पदकों की संख्या अब 17 कर ली है।

मनोज ने कांस्य पदक मुकाबले में फुजिहारा को 47 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 21-13 से हराया। मनोज को पहला गेम जीतने के लिए कुछ मेहनत करनी पड़ी और उन्हें फुजिहारा ने कड़ी चुनौती दी। लेकिन मनोज ने दूसरा गेम आराम से अपने नाम किया।

इससे पहले, मनोज को एसएल 3 के सेमीफाइनल में बाथेल के हाथों हार का सामना करना पड़ा था और वह स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर हो गए थे।

भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में अबतक चार स्वर्ण, सात रजत और छह कांस्य पदक के साथ कुल 17 पदक अपने नाम किए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment