मनीष पांडे की 'हीरोइन' वाइफ की PHOTOS देख आप भी हो जाएंगे कायल
मनीष पांडे की वाइफ का नाम आश्रिता शेट्टी है.
आश्रिता ने तमिल फिल्मों में एक्टिंग की है और वह मॉडल भी रही हैं.
आश्रिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
इंस्टाग्राम पर आश्रिता के 217 हजार फॉलोवर्स हैं.
आश्रिता और मनीष की शादी 2019 में हुई थी.
मगर, अब सोशल मीडिया एक्टिविटीज देखकर लग रहा है इस कपल के बीच चीजें ठीक नहीं हैं.
खबरें हैं की दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.
इतना ही नहीं मनीष ने अपनी शादी की सारी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं.
इस जोड़े ने अब तक इन खबरों पर चुप्पी बनाए रखी है.
फैंस यही दुआं कर रहे हैं की ये जोड़ी बनी रहे और तलाक की खबरें झूठी साबित हो.
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next