कोहली का शानदार खिलाड़ी बनने का सफर अंडर-19 विश्व कप से शुरू हुआ: मखाया एनटिनी

एनटिनी ने कहा कि आज के दौर के कई बड़े खिलाड़ियों की शुरुआत अंडर-19 विश्व कप से हुई थी. यह ऐसा मंच है जहां आपकी प्रतिभा दुनिया देख सकती है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
कोहली का शानदार खिलाड़ी बनने का सफर अंडर-19 विश्व कप से शुरू हुआ: मखाया एनटिनी

मखाया एनटिनी( Photo Credit : https://twitter.com/ZimCricketv)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एनटिनी का मानना है कि विराट कोहली के शानदार खिलाड़ी बनने की शुरुआत 2008 में हुए अंडर-19 विश्व कप में हो गयी थी जब उनकी कप्तानी में भारत चैम्पियन बना था. एनटिनी ने आईसीसी के लिए लिखे कॉलम में कहा, ‘‘अगर आप विराट कोहली और कागिसो रबाडा जैसे खिलाड़ियों को देखेंगे तो उनकी शुरुआत अंडर-19 क्रिकेट से हुई. उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया और देखिये आज वे किस स्तर तक पहुंच गये हैं.’’

Advertisment

ये भी पढ़ें- श्रीलंकाई सेना में शामिल हुए थिसारा परेरा, गाजाबा रेजिमेंट में मिला मेजर का पद

उन्होंने कहा, ‘‘आज के दौर के कई बड़े खिलाड़ियों की शुरुआत अंडर-19 विश्व कप से हुई थी. यह ऐसा मंच है जहां आपकी प्रतिभा दुनिया देख सकती है.’’ अंडर-19 विश्व कप का अगला आयोजन दक्षिण अफ्रीका में 17 जनवरी से नौ फरवरी तक होगा. एनटिनी ने कहा, ‘‘जब युवाओं की बात होती है तो दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेलों में से है. वे क्विंटन डिकॉक और रबाडा के बारे में बातें करते हैं.’’

ये भी पढ़ें- Viral Video: दानिश कनेरिया ने भगवा कपड़े पहन लगाए जय श्री राम के नारे, कट्टरपंथियों की छाती पर रेंग उठे सांप

उन्होंने कहा, ‘‘इन खिलाड़ियों को कहीं और से नहीं चुना गया बल्कि वे अंडर-19 विश्व कप में खेले. दक्षिण अफ्रीका में 2020 में होने वाले विश्व कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को उन्हें देखना होगा कि वे कितना आगे बढ़ गए हैं और वे अब कहां खड़े हैं.’’

ये भी पढ़ें- भारत दौरे से 2020 में खुद को और एक कदम आगे ले जाना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया

एनटिनी के लिए अंडर-19 विश्व कप और भी खास है क्योंकि उनके बेटे थांडो ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 656 विकेट (टेस्ट और एकदिवसीय मिलाकर) लेने वाले एनटिनी ने कहा, ‘‘मेरे पास अपने बेटे थांडो को अंडर 19 विश्व कप में खेलते देखने की सुखद यादे हैं. मैं भी उस आयु वर्ग क्रिकेट का हिस्सा रहा हूं.’’

Source : Bhasha

Sports News Cricket News Makhaya Ntini Kagiso Rabada Cricket south africa South Africa Cricket Board
      
Advertisment