/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/31/dhoni-75.jpg)
हार्दिक पांड्या के साथ एक विज्ञापन में धोनी (यूट्यूब ग्रैब)
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) सिर्फ मैदान में ही नहीं, बल्कि एक्टिंग के मामले में भी बहुत उम्दा हैं. उन्हें कई बार विज्ञापनों में एक्टिंग करते देखा गया है. इस बार वह अपने भोजपुरिया अंदाज की वजह से चर्चा में आ गए हैं.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विज्ञापन का वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो इतना फनी है कि कुछ ही मिनटों में वायरल भी हो गया. फैंस को माही का भोजपुरी स्टाइल खूब भा रहा है.
ये भी पढ़ें: बुरी खबर: टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी को लगी चोट, एक महीने तक नहीं खेल पाएगा क्रिकेट
इस वीडियो में धोनी और हार्दिक एक पेड़ पर बैठे हुए हैं. दोनों दूरबीन से मैच देख रहे हैं और एक-दूसरे से भोजपुरी में बात कर रहे हैं. इसमें धोनी 'बिट्टू भैया' बने हैं.
View this post on InstagramGajab… @mahi7781 #SachMein! @starplus #StarValuePack
A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on
बता दें कि हाल ही में धोनी का चयन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले एकदिवसीय मैचों के लिए गया गया है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों के बाद होने वाले एकदिवसीय मैचों में नजर आएंगे.
Source : News Nation Bureau