/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/07/76-61-11_5.jpg)
विराट कोहली (फाइल फोटो)
केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली के सस्ते में आउट होने से एक फैन ने आहत होकर खुद को आग लगा ली।
विराट का यह फैन बाबूलाल बैरवा मध्य प्रदेश के रतलाम का रहने वाला है और एक रिटायर्ड रेलकर्मी है। इस फैन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
खबर के मुताबिक, शुक्रवार रात विराट कोहली के सस्ते में आउट होने पर आहत हो गए। उन्हें कोहली का आउट होना इतना बुरा लगा कि बाबूलाल ने अपने शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगा ली।
जैसे ही आग लगने की भनक लगी, पत्नी व घर के बाहर खड़े लोगों ने पहुंचकर आग बुझाई। आग बुझाने तक वे 15 प्रतिशत झुलस चुके थे। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टर के मुताबिक, आग बुझाने के दौरान उनका चेहरा, सिर और हाथ झुलस गए। बाबूलाल ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उन्होंने कोहली के आउट होने पर ही आग लगाई थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
और पढ़ेंः IND vs SA : बारिश ने दी भारत- द. अफ्रीका के मैच में दखल
Source : News Nation Bureau