मदन लाल ने कर दिया बड़ा ऐलान, जानिए कब तक चुने जाएंगे टीम इंडिया के नए चयनकर्ता

भारत के न्यूजीलैंड दौरे का अंतिम चरण शुक्रवार से दो टेस्ट की सीरीज के साथ शुरू होगा. यह दौरा पांच मार्च को खत्म होगा.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
मदन लाल ने कर दिया बड़ा ऐलान, जानिए कब तक चुने जाएंगे टीम इंडिया के नए चयनकर्ता

मदनलाल Madanlal( Photo Credit : फाइल फोटो)

बीसीसीआई (BCCI) की क्रिकेट सलाहकार समिति (Cricket Advisory Committee) (CAC) के सदस्य मदनलाल (Madanlal) ने कहा कि अगले महीने की शुरुआत में भारत के न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) दौरे के अंत तक दो नए चयनकर्ता चुन लिए जाएंगे. भारत के पूर्व क्रिकेट रुद्र प्रताप सिंह (Former Cricket Rudra Pratap Singh) और सुलक्षणा नाईक (Sulakshana Naik) सीएसी के अन्य सदस्य हैं. इस समिति को सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) और उनके साथी सदस्य गगन खोड़ा (Gagan Khoda) के विकल्प ढूंढने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः ICC T20 Ranking : केएल राहुल दूसरे नंबर पर पहुंचे, विराट कोहली दसवें नंबर पर खिसके, जानें बाकी का हाल

पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने पीटीआई से कहा, हमें 44 आवेदकों की सूची मिली है और न्यूजीलैंड दौरे के अंत तक दो चयनकर्ताओं की नियुक्ति हो जानी चाहिए. भारत के न्यूजीलैंड दौरे का अंतिम चरण शुक्रवार से दो टेस्ट की सीरीज के साथ शुरू होगा. यह दौरा पांच मार्च को खत्म होगा. राष्ट्रीय चयन समिति में देवांग गांधी, जतिन परांजपे और सरनदीप सिंह भी शामिल हैं. इन सभी का एक-एक साल का कार्यकाल और बचा है. मदनलाल ने कहा, इन आवेदकों में से कितनों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा इस पर अभी फैसला नहीं किया गया है. आवेदकों में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजित अगरकर और वेंकटेश प्रसाद भी शामिल हैं. मदनलाल ने कहा, इस सूची में बड़े नाम शामिल हैं लेकिन यही सब कुछ नहीं है. हमें काम के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति को चुनना है और हमारा ध्यान इसी पर है. साथ ही बीसीसीआई की ओर से कोई जवाब नहीं मिला है कि क्षेत्रीय नीति को कायम रखना है या नहीं. लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, अमय खुरसिया और नयन मोंगिया ने भी समिति में दो पद के लिए आवेदन किया है.

Source : Bhasha

MSK Prasad Gagan Khora Team India Selector Madan lal Team India selection Venktesh prasad ajit agarkar
      
Advertisment