logo-image

सचिन तेंदुलकर और उसैन बोल्ट के बाद विराट कोहली को मिला ये सम्मान

ICC Cricket World Cup 2019 से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली के मोम के पुतले का लॉर्ड्स में अनावरण किया. गुरुवार से लेकर 15 जुलाई तक मैडम तुसाद में विराट कोहली के मोम के पुतले को प्रदर्शित किया जाएगा.

Updated on: 30 May 2019, 10:26 AM

highlights

  • मशहूर मैडम तुसाद ने विराट कोहली के मोम के पुतले का लॉर्ड्स में अनावरण किया
  • 15 जुलाई तक मैडम तुसाद में विराट कोहली के मोम के पुतले को प्रदर्शित किया जाएगा
  • लॉर्ड्स में पहली बार प्रदर्शित किया गया पुतला भारत की आधिकारिक पोशाक में है

नई दिल्ली:

मशहूर मैडम तुसाद (Madame Tussauds) ने आईसीसी विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2019) से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली के मोम के पुतले का लॉर्ड्स में
अनावरण किया. गुरुवार से लेकर 15 जुलाई तक मैडम तुसाद में विराट कोहली के मोम के पुतले को प्रदर्शित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2019: विश्व कप-2019 का रंगारंग आगाज, एलिजाबेथ से मिले सभी कप्तान

देशभर में रहेगी क्रिकेट की दीवानगी
मैडम तुसाद लंदन के महाप्रबंधक स्टीव डेविस के मुताबिक अगले कुछ हफ्ते तक देशभर में क्रिकेट को लेकर दीवानगी रहेगी. इसलिए हमारे पड़ोसी लॉर्ड्स की मदद से विराट कोहली के पुतले का अनावरण करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता था. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि क्रिकेट प्रशंसक न सिर्फ कोहली को पिच पर खेलते देखकर उसका लुत्फ लेंगे, बल्कि मैडम तुसाद में भी उनके साथ क्रीज संभालेंगे.

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: जानें कब और कहां देख सकते हैं मुफ्त में विश्व कप के मुकाबले

ऐतिहासिक लॉर्ड्स में पहली बार प्रदर्शित किया गया पुतला भारत की आधिकारिक पोशाक में है. पुतले में पहनाए गए जूते और दस्ताने को कोहली ने ही मुहैया कराया था. गुरुवार के बाद विराट कोहली मैडम तुसाद में उसैन बोल्ट, सर मो. फराह और सचिन तेंदुलकर के साथ दिखाई देंगे.