विदेशी जमीन पर सफल होने के लिए प्रतिभा के साथ थोड़ी किस्मत की भी जरूरत: अश्विन

रविचंद्रन अश्विन को भारत के बेहतरीन स्पिनरों में गिना जाता है लेकिन घर में और विदेशों में उनके प्रदर्शन में अंतर साफ देखा जा सकता है.

रविचंद्रन अश्विन को भारत के बेहतरीन स्पिनरों में गिना जाता है लेकिन घर में और विदेशों में उनके प्रदर्शन में अंतर साफ देखा जा सकता है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ravichandran ashwin

रविचंद्रन अश्विन( Photo Credit : getty images)

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि अगर एक गेंदबाज को विदेशी जमीन पर सफल होना है तो प्रतिभा के साथ उसे थोड़ी बहुत किस्मत की भी जरूरत होती है. अश्विन को भारत के बेहतरीन स्पिनरों में गिना जाता है लेकिन घर में और विदेशों में उनके प्रदर्शन में अंतर साफ देखा जा सकता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- मैच फिक्सिंग की वजह से देश पर लगा था कलंक, 20 साल बाद इस दोषी खिलाड़ी ने मांगी माफी

अश्विन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर वीडियो चैट में संजय मांजरेकर के साथ बात करते हुए कहा, "मैंने जितने मैच अपने देश के लिए जीते हैं, जितनी सफलताएं मुझे मिली हैं, जो बेहतरीन प्रदर्शन मैंने किया है उसे मेरे विदेशी दौरों के साथ रखकर देखा जाता है."

ये भी पढ़ें- टिम पेन का बड़ा बयान, मुश्किल समय में वेतन को लेकर लालच नहीं दिखाएंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि मैं जहां भी जाऊं समान सफलता हासिल करूं. मैंने इंग्लैंड में जितने मैच खेले हैं मुझे यह लगा है कि एक स्पिनर के लिए अलग तरह की परिस्थिति में गेंदबाजी करना और वही आंकड़े दोहराना, इसके लिए जरूरी है कि आप सही समय पर गेंदबाजी करें और दूसरा थोड़ी किस्मत आपके साथ हो."

ये भी पढ़ें- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वित्तीय संकट को स्पष्ट करने में नाकाम रहे हैं केविन रोबर्ट्स: मेलकम स्पीड

उन्होंने कहा, "ऐसे मौके रहे हैं जो मैंने गंवाए हैं. मैं अपने को लेकर काफी आलोचक रहता हूं. हम नहीं जानते कि हम कब क्रिकेट पर लौटेंगे लेकिन जब भी हम विदेशी दौरों पर जाएंगे मुझे लगता है कि मेरे सर्वश्रेष्ठ दिन अभी आने बाकी हैं."

Source : IANS

Sports News Cricket News live video chat Ravichandran Ashwin Sanjay Majrekar
Advertisment