वनडे क्रिकेट इतिहास में किस टीम के नाम दर्ज है सबसे छोटा स्कोर, यहां देखें टॉप-5 की लिस्ट

11 जनवरी, 2012 को खेले गए मैच में श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20.1 ओवर में सिर्फ 43 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
canada

कनाडाई बल्लेबाज( Photo Credit : https://google.com)

कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए दुनियाभर में बाकी खेलों की तरह ही क्रिकेट पर भी पाबंदी लगी हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की वजह से ही दुनिया की एक बड़ी आबादी अपने-अपने घरों में ही कैद है. ऐसे में क्रिकेट के दीवानों के लिए हम हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट से जुड़े अनसुने रिकॉर्ड्स की जानकारी लेकर आए हैं. आज हम आपको ODI के कुछ रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स बताने जा रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः कॉफी विद करन के बाद हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की दोस्‍ती पर ऐसा हुआ असर, पांड्या ने किया खुलासा

आज हम आपको ODI क्रिकेट के सबसे छोटे स्कोर्स के बारे में बताएंगे. वनडे इतिहास के 5 सबसे छोटे स्कोर बनाने के मामले में 4 टीमें ही शामिल हैं. आइए अब थोड़ा डीटेल्स में जानते हैं कि किन-किन टीमों के नाम वनडे इतिहास के सबसे कम स्कोर दर्ज हैं. यहां एक खास बात ये है कि श्रीलंकाई टीम जहां एक बार सबसे छोटा स्कोर बनाने वाली टीमों में शामिल है तो उसने 3 बार अपनी विरोधी टीमों को सबसे कम स्कोर पर आउट किया है.

5. श्रीलंका
आपको जानकर हैरानी होगी कि वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीमों में श्रीलंका का नाम भी शामिल है. 11 जनवरी, 2012 को खेले गए मैच में श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20.1 ओवर में सिर्फ 43 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी. मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 301 रन बनाए थे. जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 43 रन बनाकर ही सिमट गई थी. लक्ष्य का पीछा करने आई श्रीलंकाई टीम के 4 बल्लेबाज तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. जबकि केवल एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाया था. श्रीलंका को इस मैच में 258 रनों के विशाल अंतर से मैच गंवाना पड़ा था.

4. जिम्बाब्वे
8 दिसंबर, 2001 को कोलंबो में खेले गए एक मैच में जिम्बाब्वे की पूरी टीम श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 15.4 ओवर में ही सिर्फ 38 रन बनाकर सिमट गई थी. मैच में जिम्बाब्वे के 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए थे, जबकि केवल 1 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाया था. मैच में श्रीलंका के लिए तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने 19 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए थे. जबकि बाकी के दो विकेट मुथैया मुरलीधरन को मिले थे. पहली पारी में जिम्बाब्वे के 38 रनों के जवाब में श्रीलंका ने महज 4.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया था.

3. कनाडा
19 फरवरी, 2003 को खेले गए एक मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए कनाडा की पूरी टीम 36 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा के 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. हैरानी की बात ये है कि श्रीलंका के खिलाफ खेले गए उस मैच में कनाडा का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका था. मैच में श्रीलंका के लिए चमिंडा वास ने 3, प्रबथ निसांका ने 4 और दिलहारा फर्नांडो ने 2 विकेट चटकाए थे. कनाडा द्वारा मिले 37 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम मे 4.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ही 37 रन बनाकर 9 विकेट से एक बड़ी जीत हासिल कर ली थी.

2. अमेरिका
क्रिकेट की दुनिया में अनजान टीमों में से एक अमेरिका भी सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीमों में शामिल है. इसी साल 12 फरवरी, 2020 को खेले गए मैच में नेपाल के खिलाफ खेलते हुए अमेरिका की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 35 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. मैच में अमेरिका के 4 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए थे. नेपाल के लिए स्टार गेंदबाज संदीप लामिछाने ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए थे. संदीप के अलावा सुशान भरी ने भी 4 विकेट अपने नाम किए थे. अमेरिका के 35 रनों के जवाब में नेपाल ने 5.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर ही 36 रन बनाकर 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था.

1. जिम्बाब्वे
वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा स्कोर जिम्बाब्वे के नाम दर्ज है. 25 अप्रैल, 2004 को हरारे में खेले गए एक मैच में जिम्बाब्वे की पूरी टीम श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 35 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. मैच में जिम्बाब्वे के 4 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए थे जबकि उनका 1 भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सका था. मैच में श्रीलंका के लिए चमिंडा वास ने 4 और परवेज महरूफ ने 3 विकेट अपने नाम किए थे. जिम्बाब्वे के 35 रनों के जवाब में श्रीलंका ने 9.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया था. बताते चलें कि वनडे क्रिकेट में सबसे कम रन बनाने वाली टीमों में जिम्बाब्वे पहले और चौथे स्थान पर है.

Source : News Nation Bureau

ODI Cricket Lowest Totals in ODI ODI Facts साउथ अफ्रीका वर्सेस इंडिया ODI सीरीज ODI Stats ODI Records Cricket Records
      
Advertisment