नाइट राइडर्स को मिला नया कप्तान, तो फैंस की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, बोले- 'परफैक्ट कैप्टन'

Los Angeles Knight New Captain: शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है, जिससे फैंस काफी खुश हैं.

Los Angeles Knight New Captain: शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है, जिससे फैंस काफी खुश हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
lakriders

lakriders Photograph: (Social media)

Los Angeles Knight New Captain: 12 जून से शुरू होने वाले मेजर क्रिकेट लीग के तीसरे सीजन के लिए शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स टीम ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. फ्रेंचाइजी ने ऐलान किया है कि इस सीजन कैरेबियाई स्टार जेसन होल्डर टीम की कमान संभालेंगे. इस ऐलान से फैंस काफी खुश हैं और उन्होंने पोस्ट पर रिएक्शन देकर अपनी खुशी जाहिर की है.

Advertisment

नाइट राइडर्स को मिला नया कप्तान

दुनियाभर में खेली जा रही क्रिकेट लीग्स फैंस को काफी रोमांचित करती हैं. अब 12 जून से मेजर क्रिकेट लीग का तीसरा सीजन शुरू होने वाला है और इससे ठीक पहले लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेसन होल्डर को अपना नया कप्तान बनाया है.

साथ ही फ्रेंचाइजी ने इस बात की जानकारी भी दी है कि होल्डर सीजन के शुरुआती 2 मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि वह आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज खेल रहे होंगे. इसलिए शुरुआती 2 मैचों में सुनील नरेन टीम की कमान संभालते नजर आएंगे.

फ्रेंचाइजी ने पोस्ट कर लिखी ये बात

मेजर लीग क्रिकेट 2025 के लिए लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के नए कप्तान के रूप में जेसन होल्डर को चुनकर हम काफी उत्साहित हैं. अतीत में, जेसन ने इंटरनेशनल सर्किट में तीनों फॉर्मेट में कैरेबियाई टीम की कप्तानी की है और हमें यकीन है कि वह LAKR में भी हमारे लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे.

वह अपनी राष्ट्रीय जिम्मेदारियों के चलते (वेस्टइंडीज बनाम आयरलैंड T20I) टूर्नामेंट के पहले 2 मैचों में नहीं खेल पाएंगे, उनकी अनुपस्थिति में सुनील नरेन टीम की कमान संभालेंगे. जेसन LAKR के तीसरे मैच से जुड़ेंगे, जो 17 जून को ओकलैंड में वाशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ होने वाला है.

यहां देखें फैंस के रिएक्शन

knight riders
knight riders Photograph: (Social media)
knight riders 2
knight riders 2 Photograph: (Social media)
knight riders 3
knight riders 3 Photograph: (Social media)
knight riders 4
knight riders 4 Photograph: (Social media)

 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'उन्होंने काफी मदद की', इंग्लैंड के खिलाड़ी ने विराट कोहली को लेकर कही ये बात, पूरा बयान पढ़कर फैंस हो जाएंगे खुश

ये भी पढ़ें: IPL 2025 का खिताब नहीं जीते तो क्या हुआ, श्रेयस अय्यर के पास 10 दिन के अंदर ही ट्रॉफी जीतने का है शानदार मौका

ये भी पढ़ें: WTC Final में ये कैसा रिकॉर्ड बना गए उस्मान ख्वाजा, कोई बल्लेबाज इस Records को नहीं करना चाहेगा अपने नाम

sports news in hindi cricket news in hindi jeson holder Knight Riders New Captain major cricket league
      
Advertisment